25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एप्रोच पथ के ठेकेदार पर प्राथमिकी

भागलपुर: बड़े-बड़े गड्ढों को भर कर विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ को चलने योग्य नहीं बनाया गया. इस वजह से मंगलवार को ठेकेदार के विरुद्ध बरारी थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा के बयान पर बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि बार-बार कहने पर भी ठेकेदार […]

भागलपुर: बड़े-बड़े गड्ढों को भर कर विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ को चलने योग्य नहीं बनाया गया. इस वजह से मंगलवार को ठेकेदार के विरुद्ध बरारी थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा के बयान पर बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि बार-बार कहने पर भी ठेकेदार ने गड्ढा नहीं भरा है.

एंबुलेंस फंसने से मरीज और उनके परिजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क बनाने के बाद से ठेकेदार को पांच साल तक मेंटेनेंस करना होता है, लेकिन उन्होंने गड्ढा तक नहीं भरा.

लगातार कहने पर भी नहीं सुना. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे जाम का प्रमुख कारण है. नहीं शुरू हो सका है सड़क निर्माण : विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर 15 किमी लंबी सड़क का निर्माण निर्धारित तिथि से तीन माह बाद वर्ष 2010 में 28 मई को साईं इंजीकोन एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने कराया. इसके निर्माण पर करीब छह करोड़ 3 लाख 87 हजार रुपये खर्च हुए. अभी इस मार्ग पर 10.60 किमी लंबे पहुंच पथ का निर्माण कार्य भी साईं इंजीकोन एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. इस बार सड़क निर्माण पर 16.57 करोड़ रुपये खर्च होने हैं.

सड़क निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका है. सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने की तिथि 28 फरवरी है और इसे हर हाल में 27 सितंबर तक सड़क बना कर तैयार करना है. लगभग चार माह बीतने को है. ठेकेदार के पास सड़क के निर्माण कार्य के लिए तीन माह बाकी बचा है, लेकिन अब तक सड़क बनने का काम शुरू नहीं हो सका है. कार्यावधि के निर्धारित तिथि के चार माह बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होना और पहले की बनी-बनायी सड़क का भी मेंटेनेंस नहीं करने से आवागमन आसान नहीं रह गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें