भागलपुर: साहेबगंज चर्च स्थित सेमिनरी में प्रतिदिन दो घंटे अंगरेजी की शिक्षा देनेवाले लापता फादर चेरीकिलेंपिल की 17वें दिन भी कोई सूचना नहीं मिली. फादर के लापता होने का मामला फादर वर्गीज ने थाने में दर्ज कराया था.
फादर वर्गीज ने बताया कि वे लगातार पुलिस के संपर्क में हैं. हर दिन पुलिस से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस उन्हें केवल भरोसा दे रही है कि चेरीकिलेंपिल जल्द मिल जायेंगे. उसी भरोसे के साथ वे इंतजार कर रहे हैं. साहेबगंज चर्च में भी सन्नाटा पसर गया है. कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं.
चर्च में रहनेवाले कुछ लोगों में इस बात की अधिक चिंता है कि चेरीकिलेंपिल मधुमेह से ज्यादा पीड़ित थे. उनकी सारी दवाई उनके कमरे में ही रखी हुई है. 27 मई को सुगर की कमी हो जाने के कारण वे ज्यादा पीड़ित हो गये थे. बिस्तर से नहीं उठ पा रहे थे. ऐसी स्थिति में 71 वर्षीय चेरीकिलेंपिल का देखभाल ब्रदर करते थे. फिलहाल वे किस स्थिति में होंगे, यही चिंता खाये जा रही है. अब सवाल अपहरण पर भी उठ रहा है. अगर फादर का अपहरण किया गया है, तो इस दिशा में भी पुलिस कोई उपलब्धि हासिल नहीं कर पायी है.