भागलपुर : बरारी स्थित माउंट कार्मेल स्कूल के 60वां स्थापना दिवस पर डायमंड जुबली समारोह गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. रंगमंच पर स्कूल के छात्रों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. झिलमिलाते वस्त्र और आकर्षक रूपसज्जा में बच्चों के कार्यक्रम को देख दर्शकों में उत्साह का संचार हो गया. कार्यक्रम को देखने हजार से अधिक अभिभावक पहुंचे.
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या सिस्टर प्रतिभा एसी समेत मोस्ट रेवेरन विलियम डिसूजा एसजे, जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े, डीएम प्रणव कुमार, रेवेरन फादर जॉन कोचूचीरा टोर, डॉ डॉरिस डिसूजा एसी, राजीवकांत मिश्र, डॉ प्रीति शेखर, डॉ लविता, सिस्टर रिया, सिस्टर लीला, सिस्टर मैरी जेन व अन्य वरीय शिक्षकों ने दीप जला कर किया.
छात्रों को संबोधित करते हुए जोनल आइजी ने कहा कि आज बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ नारा को सफल करने में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. माउंट कार्मेल परिवार बीते 60 वर्षों से इस नारे को बुलंद किया है. डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि बच्चों को सफल करने में अभिभावकों की मुख्य भूमिका है. माता-पिता को भी अपने बच्चों के साथ हार्ड वर्क करना पड़ रहा है. मंच संचालन अर्पिता, साक्षी, संजीव, अंजलि, आकृति, आद्या लवली, कनिष्का, साक्षी तिवारी, कीर्ति, सौम्या, सृष्टि, देवयानी और आर्या ने किया.