भागलपुर: कहते हैं मुहब्बत की दुश्मन है दुनिया, यह दो दिलों को मिलने नहीं देती. लेकिन सोमवार को भागलपुर के मोजाहिदपुर पश्चिम टोला के लोगों ने इस मिथक को तोड़ दो दिलों को मिलाते हुए एक नयी इबारत लिख दी.
एक साल पहले प्यार के रंग में डूबे मोजाहिदपुर पश्चिम टोला के मो नईम की पुत्री नाजनीं नईम व हुसैनपुर के मो इसराफिल उर्फ भोजू के फल विक्रेता पुत्र मो इम्तियाज उर्फ पिंटू को मोजाहिदपुर के लोगों ने न केवल मिलाया, बल्कि तमाम रस्म-ओ-रिवाज के साथ निकाह भी कराया. इसके बाद हंसी-खुशी के दौर में सबने छुहाड़ा खाकर दूल्हा व दुल्हन के खुशहाल वैवाहिक जीवन की दुआ मांगी.
समाज को इस निकाह के लिए हिम्मत जुटाने में मोजाहिदपुर पुलिस ने बड़ी भूमिका निभायी. उल्लेखनीय है कि एसएम कॉलेज से आइएससी कर चुकी नाजनीं मुसलिम माइनॉरिटी कॉलेज की पार्ट वन (होम साइंस) की छात्र है. वह एनसीसी की कैडेट है और एनसीसी से ‘बी’ सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुकी हैं.
नाजनीं के पिता मो नईम ने बताया कि गत 27 मई को करोड़ी बाजार में उर्स का आयोजन हुआ था. पिंटू उसमें गया था. यह जान कर नाजनीं भी उर्स में पहुंच गयी. इसकी सूचना घरवालों को मिली. नाजनीं को घर लौटने पर सबने पूछा कि आखिर किसी लड़के से मिलने की क्या जरूरत पड़ गयी. नाजनीं ने कहा कि वह और पिंटू एक-दूसरे से बेइंतहा मुहब्बत करते हैं. इसके बाद 29 मई की सुबह को मोहल्ले की एक सुनसान गली में दोनों को लड़की के घरवाले ने देख लिया. पिंटू भाग खड़ा हुआ. फिर नाजनीं को लेकर उसके पिता मोजाहिदपुर थाना गये.
उसी दिन लड़के के पिता को पुलिस इंस्पेक्टर मो जमील असगर ने थाने पर बुलाया. वहां पिंटू के पिता निकाह के लिए राजी हो गये. निकाह के लिए दो जून की तारीख तय हुई, लेकिन पिंटू को लेकर उसके घरवाले निकाह करने नहीं आये. फिर पुलिस ने जब दबाव बनाया, तो सोमवार की तयशुदा तारीख में शाम को निकाह मुकर्रर हुआ.
तय समय पर हुसैनपुर गौसिया मसजिद के मौलाना कामिल रजा पहुंचे. नाजनीं के घर पर निकाह की सारी तैयारी पूरी की गयी. पिंटू के साथ उसके परिजन आये और फिर सदर रेहान अली, सचिव रेयाज चौधरी, वार्ड पार्षद पति महबूब आलम, रईस खान, मो अब्बास, मो शाहजहां, इस्माईल, सईद शाह, नईदिक उर्फ मिट्ठ, मो शहाब सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के बीच देन-मेहर के साथ निकाह कबूल किया गया.