27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से 5616 बोतल शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

भागलपुर : नाथनगर पुलिस ने गुरुवार देर रात नाथनगर के भवनाथपुर इलाके से शराब लदे दस चक्का ट्रक को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक में बने तहखाने से पुलिस ने 171 पेटी से 5616 बाेतलें विदेशी शराब बरामद किया. हालांकि इस दौरान शराब की डिलेवरी लेने आयी स्कॉर्पियाे लेकर शराब माफिया […]

भागलपुर : नाथनगर पुलिस ने गुरुवार देर रात नाथनगर के भवनाथपुर इलाके से शराब लदे दस चक्का ट्रक को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक में बने तहखाने से पुलिस ने 171 पेटी से 5616 बाेतलें विदेशी शराब बरामद किया. हालांकि इस दौरान शराब की डिलेवरी लेने आयी स्कॉर्पियाे लेकर शराब माफिया भागने में सफल रहे. फरार स्कॉर्पियो की तलाश में चल रही छापेमारी के दौरान अकबरनगर पुलिस ने हथियार के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया.
मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार शाम पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात करीब तीन बजे रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी नंबर प्लेट की एक ट्रक शराब लेकर नाथनगर पहुंची है, जिसे सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी स्कॉट कर रही है. इसी दौरान बाइपास पुरानी सराय की ओर काफी तेजी से स्कॉर्पियो पास किया. इसके कुछ ही पीछे यूपी नंबर की एक ट्रक भी तेज रफ्तार में जाने लगी.
पीछा करने के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी तो भागने में सफल रही. पर पुलिस ने ओवरटेक कर ट्रक को दोगच्छी पेट्रोल पंप के पास भवनाथपुर में रोक लिया. वहीं नाथनगर पुलिस ने सुल्तानगंज की ओर भाग रहे स्कॉर्पियो की जानकारी अकबरनगर थाने को दी. इधर अकबरनगर पुलिस ने स्कार्पियो की तलाश में हो रही छापेमारी के दौरान किशनपुर पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार व्यक्ति अकबरनगर थाना के भवनाथपुर के रहनेवाले मेहता राय के पास से एक देसी कट्टा, 3 कारतूस, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी. हालांकि शराब बरामदगी मामले में अबतक पुलिस इस बात का पता नहीं लगा सकी है कि भागलपुर के किस शराब माफिया को उक्त शराब की खेप पहुंचायी जानी थी. मामले में एसएसपी ने अनुसंधान जारी रहने की बात कही.
छापेमारी दल में शामिल थे करीब एक दर्जन पदाधिकारी और कर्मी
शराब मामले में छापेमारी दल में नाथनगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मो जनीफउद्दीन, अकबरनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, नाथनगर थाना के एसआइ हरिकिशोर सिंह, नाथनगर थाना के एएसआइ हरेराम चौधरी, अकबरनगर थाना के एएसआइ जितेंद्र कुमार समेत सिपाहियों में अजय कुमार शर्मा, अमलेश कुमार, संजीव सिंह, मुन्ना प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, शंभू कुमार आदि लोग शामिल थे.
बरामद विदेशी शराब :
180 एमएल की 79 पेटी में 3792 बोतल विदेशी शराब
375 एमएल की 60 पेटी में 1440 बोतल विदेशी शराब
750 एमएल की 32 पेटी में 384 बोतल विदेशी शराब
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहनेवाले हैं ट्रक मालिक और चालक
जब्त ट्रक से मिले शराब की खेप और गिरफ्तार चालक के नाम और पता का सत्यापन कराया गया. इसमें ट्रक चालक असलम खान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जागीराबाद नयाबस्ती के रहनेवाले के रूप में पहचान हुई. वहीं ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच में पाया गया कि उक्त दस चक्का ट्रक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित प्राणगढ़ के रहनेवाले विनोद कुमार पवार के नाम से रजिस्टर्ड है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें