28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : शांति की कामना के साथ मां की विदाई

भागलपुर : दुर्गा पूजा महासमिति के नेतृत्व में शनिवार को शहर में प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा स्टेशन से वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नयाबाजार, बूढ़ानाथ चौक, दीप नगर, आदमपुर, खंजरपुर होते हुए काली विसर्जन घाट पहुंची, जहां देर रात नम आंखों से श्रद्धालुओं ने प्रतिमा का विसर्जन कर दिया. विसर्जन रूट पर […]

भागलपुर : दुर्गा पूजा महासमिति के नेतृत्व में शनिवार को शहर में प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा स्टेशन से वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नयाबाजार, बूढ़ानाथ चौक, दीप नगर, आदमपुर, खंजरपुर होते हुए काली विसर्जन घाट पहुंची, जहां देर रात नम आंखों से श्रद्धालुओं ने प्रतिमा का विसर्जन कर दिया. विसर्जन रूट पर दो हजार से अधिक पदाधिकारी-कर्मी के साथ रैफ की कंपनियां तैनात रही. बनाये गये रूट पर प्रतिमा के साथ चलने वाले जुलूस के आगे-पीछे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की टीम चल रही थी. तीसरी आंख की जद में विसर्जन जुलूस निकल रहा था. विसर्जन के दौरान सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन बिजली काटे गये. रात 12 बजे तक विसर्जन रूट वाले इलाके में बिजली आपूर्ति सुचारु हो पायी. इस दौरान बिजली कट शहरी परेशान रहे.
भागलपुर. दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को कर दिया गया. इससे पहले सिंदूर खेला के दौरान जमकर महिलाओं की भीड़ उमड़ी. दुर्गाबाड़ी में महिलाओं ने एकदूसरे को सिंदूर लगाया. इसके बाद यहां से प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा मानिक सरकार, आदमपुर से तिलकामांझी के रास्ते पुल घाट प्रतिमा पहुंची, जहां पर माता का जयकारा लगा विसर्जन संपन्न हुआ. आयोजन में दुर्गाबाड़ी के अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी, प्रो अमिता मोइत्रा, सचिव सुब्रतो मोइत्रा, संयोजक डॉ शंकर, सुजय सर्वाधिकारी, नमीता पाल, निरुपम कांति पाल, अमित राय, केया साहा, गौरी राय, बॉबी देवनाथ, सोनाली मित्रा, उत्तम देवनाथ, शिप्रा मोइत्रा, उदय मजूमदार आदि का योगदान रहा.
कालीबाड़ी में भी सिंदूर खेला गया. आयोजन में डॉ सुजाता शर्मा, डॉ हेमशंकर शर्मा, महासचिव विलास बागची, तापस घोष, परिमल कंसोबनिक, रजत मुखर्जी, तरुण घोष, शांतनु गांगुली आदि का योगदान रहा. मारवाड़ी पाठशाला परिसर में जुबक संघ की ओर से स्थापित प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गयी. दशमी पर यहां भी महिला श्रद्धालुओं ने सिंदूर खेला. वहीं दूसरी ओर दक्षिणी क्षेत्र में मां दुर्गा की पूजा धूम-धाम से संपन्न हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें