24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : पटाखे से पंडाल में लगी आग

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पटाखा जलाने के दौरान आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली देखते ही देखते पंडाल में की गयी लाखों की सजावट जलकर राख हो गयी. वहीं आग लगने की वजह से देवी की प्रतिमा को […]

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पटाखा जलाने के दौरान आग लग गयी.

आग इतनी तेजी से फैली देखते ही देखते पंडाल में की गयी लाखों की सजावट जलकर राख हो गयी. वहीं आग लगने की वजह से देवी की प्रतिमा को क्षति पहुंची. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पर तबतक पंडाल का 90 फीसदी हिस्सा जलकर खाक हो चुका था. घटना के बाद पूजा समिति के सदस्यों और कुछ उपद्रवियों ने हंगामा किया और फोटो और वीडियो कर रहे लोगों और मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट की.

घटना करीब साढ़े 12 बजे की बतायी जा रही है. गुड़हट्टा चौक स्थित पूजा पंडाल में विसर्जन की तैयारी चल रही थी. उसी वक्त कुछ युवक पंडाल के ठीक पीछे पटाखे जलाने लगे. इसी दौरान एक पटाखा रॉकेट उड़कर पंडाल के पिछले हिस्से से टकरा गयी और देखते ही देखते पूजा पंडाल में भीषण आग लग गयी.

आग में पंडाल में लगे कपड़े और बांस के बल्ले भी जलने लगे. स्थानीय लोगों ने बाल्टी और मग से पानी डालकर ने आग पर काबू पाया. घटना के बाद कुछ ही देर में मौके पर एक के बाद एक अग्निशमन विभाग की पांच दमकल गाड़ियां पहुंच गयी. जिसने पंडाल में लगे आग पर पूरी तरह काबू पाया. घटना की सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीओ आशीष नारायण, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, प्रशिक्षु आइएएस तरणजीत सिंह दलबल के साथ घटनास्थल का जायजा लेने के लिये पहुंचे. मौके पर मौजूद मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमर बिश्वास को जरूरी निर्देश देकर अधिकारी मोजाहिदपुर थाना पहुंच गये. जिसके बाद मोजाहिदपुर पुलिस और सीआइएटी पुलिस ने मिलकर मौके पर जुटी भीड़ और हंगामे को शांत कराया.

घटनास्थल पर पहुंची पहली दमकल गाड़ी हुई खराब, दूसरी गाड़ी ने पहुंच संभाला मोर्चा.गुड़हट्टा चौक पूजा पंडाल में आग लगने के करीब पंद्रह मिनट के भीतर ही अग्निशमन विभाग की एक टीम पहली दमकल गाड़ी को लेकर मौके पर पहुंची. पर जैसे ही आग बुझाने के लिये होज रील को खोलकर दमकल में लगे मोटर को चलाया गया. वह खराब हो गयी. जिसके बाद आनन फानन अग्निशमन पदाधिकारी एक छोटी गाड़ी और एक बड़ी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू किया.

अग्निशमन विभाग ने 15 से अधिक पूजा समितियों को दी थी निर्देशिका

दुर्गा पूजा मेला के पूर्व ही छह और सात पूजा को अग्निशमन पदाधिकारी ने सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया था.

उन्होंने बताया कि उस समय करीब 15 बड़े पंडालों में से केवल 10 पंडाल ही ऐसे थे जहां कि सुरक्षा के इंतजाम पाये गये. उनके द्वारा सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था और अग्निशमन नियमों की एक निर्देशिका भी बांटी गयी थी. वहीं गुड़हट्टा चौक स्थित पूजा पंडाल में उक्त नियमों का घोर उल्लंघन पाया गया. मामले मेें अग्निशमन पदाधिकारी विनय प्रसाद ने घटना के कारणों और नियमों के उल्लंघन की जांच करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें