11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई के लिए 500 मजदूर

भागलपुर: श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार गंदगी को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा. डीएम बी कार्तिकेय ने मेला के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी सफाई मजदूरों के लिए टेंडर निकालने व पिछले वर्ष लगभग दोगुना कर्मियों को सफाई […]

भागलपुर: श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार गंदगी को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा. डीएम बी कार्तिकेय ने मेला के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है.

उन्होंने पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी सफाई मजदूरों के लिए टेंडर निकालने व पिछले वर्ष लगभग दोगुना कर्मियों को सफाई कार्य में लगाने को कहा है. डीएम ने उसी अनुरूप पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता एवं श्रम अधीक्षक के सहयोग से प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजने का निर्देश दिया है. विदित हो कि पिछले वर्ष लगभग 285 श्रमिक पूरे मेला क्षेत्र की सफाई का कार्य करते थे. ये श्रमिक तीन पालियों में मंदिर, बस पड़ाव, चौराहा, जल भरने का स्थान आदि जगहों की सफाई का कार्य करते थे.

जिलाधिकारी श्री कार्तिकेय ने इस बार मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए इसे 500 से 600 तक करने का निर्देश दिया है. साथ ही शिफ्ट में 250 श्रमिकों से काम लेने का विस्तृत प्राक्कलन बना कर उनके पास स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी के पास के भेजने को भी कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें