30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहरी के साथ आंतरिक स्वच्छता जरूरी, सफाईकर्मियों को मिले सुरक्षा

भागलपुर : गांधी जयंती पर मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस की ओर से किया गया. पीजी गांधी विचार विभाग में माल्यार्पण, सर्व धर्म प्रार्थना और अगर गांधी होते विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. विवि परिसर में साफ-सफाई की गयी. इसमें कुलपति ने कहा […]

भागलपुर : गांधी जयंती पर मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस की ओर से किया गया. पीजी गांधी विचार विभाग में माल्यार्पण, सर्व धर्म प्रार्थना और अगर गांधी होते विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. विवि परिसर में साफ-सफाई की गयी.
इसमें कुलपति ने कहा कि स्वच्छता के बिना जीवन निरर्थक है. आज हर किसी में बाहरी के साथ-साथ आंतरिक स्वच्छता की जरूरत है. जो हम खुद के लिए सोचें, वही दूसरे के लिए भी सोचें. इसमें दिखावापन नहीं होना चाहिए. सफाईकर्मियों को सुरक्षा देने की जरूरत है. उन्हें उपकरणों से लैस करना बेहद जरूरी है. इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ दीपो महतो भी मौजूद थे.
दूसरी ओर गांधी विचार विभाग में डॉ डीएम दिवाकर ने कहा कि गांधीजी अपने जन्म दिवस पर समस्याओं का चयन करने और विकल्प तलाशने की बात कहते थे. इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो पीएन सिंह, डॉ उमेश प्रसाद नीरज, प्रो एसएन पांडेय आदि मौजूद थे.
सफाई अभियान चलाया गया: भागलपुर. महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर भाजपा अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रिंस मंडल के नेतृत्व में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के गेट के सामने स्थापित डॉ भीम राव अांबेडकर की प्रतिमा के आस-पास सफाई अभियान चलाया गया. इस माैके पर उपस्थित लोगों न महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. मौके पर भाजपा के जिला मंत्री विपुल सिंह, रोशन सिंह, सुधीर भगत, देवब्रत घोष, मनीष दास, प्रणव दास, इंदु भूषण झा व सुमन भारती समेत पार्टी सदस्य मौजूद थे.
जदयू कार्यकर्ताओं ने मनायी बापू की जयंती. पटल बाबू रोड स्थित जदयू कार्यालय में मंगलवार को महात्मा गांधी की जयंती मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने बापू के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर संगठन प्रभारी शमीम इकबाल, अबू कैसर, विभूति प्रसाद गोस्वामी, राजदीप कुमार राजा, लक्ष्मीकांत मंडल, अभय कुमार सिंह, अनिल सिंह अनुज सिंह, चंद्रशेखर मिश्र, शेखर पांडेय, संतोष कुमार, इंद्रप्रकाश मंडल, नूरहसन फरीदी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें