25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी का 454 बोरा चावल व 38 बोरा गेहूं जब्त

भागलपुर : अलीगंज गंगटी रोड पर शुक्रवार को विनोद साह के चावल मिल में कालाबाजारी का 454 बोरा चावल व 38 बोरा गेहूं को जब्त किया गया. आपूर्ति पदाधिकारी आलोक सिन्हा की टीम को चावल मिल के वेरीफिकेशन के दौरान सरकारी चावल के बंद बोरे व रिपैकेजिंग करने के मामले का खुलासा हुआ. सदर अनुमंडल […]

भागलपुर : अलीगंज गंगटी रोड पर शुक्रवार को विनोद साह के चावल मिल में कालाबाजारी का 454 बोरा चावल व 38 बोरा गेहूं को जब्त किया गया. आपूर्ति पदाधिकारी आलोक सिन्हा की टीम को चावल मिल के वेरीफिकेशन के दौरान सरकारी चावल के बंद बोरे व रिपैकेजिंग करने के मामले का खुलासा हुआ.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण ने उक्त चावल मिल में छापेमारी की. मिल के अंदर भी एसएफसी के बाेरे में चावल के अतिरिक्त रिपैकेजिंग बोरे में चावल भरे हुए मिले. इस दौरान वहां काम करने वाले मजदूर खाना खाने का बहाना बनाकर फरार हो गये. रन्नूचक से चावल लेकर आ रहा ऑटो ड्राइवर प्रभु दास पकड़ा. आरोपित को बबरगंज थाना के हवाले कर दिया. सहायक आपूर्ति पदाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में चावल मिल व उसके सामने के गोदाम में चावल के बाेरे की गिनती शुरू कर दी गयी.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण ने बताया कि, अलीगंज गंगटी रोड के पास ऑटो पर चावल के बाेरे लदे हुए थे. विभागीय आदेश पर चावल मिल का वेरीफिकेशन करने निकले आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार सिन्हा की टीम को ऑटो में लदा चावल नजर आया. उन्होंने चावल की गुणवत्ता जांची. फिर गोदाम के अंदर घुसे तो देखा कि, वहां एसएफसी के बाेरे से चावल निकाल कर मजदूर हरे रंग के बोरे में रिपैकेजिंग कर रहे थे.
ऑटो ड्राइवर से पूछने पर पता चला कि, रन्नूचक के एक पीडीएस डीलर के यहां से वह चावल लेकर आ रहा है. जांच में एसएफसी के बोरे में चावल व रिपैकेजिंग का मामला पकड़ा गया. इस मामले में संचालक पर आवश्यक खाद्य वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज होगा. प्राथमिक सूचना के अनुसार इस मामले में विनोद साह का नाम आ रहा है. चावल मिल से रजिस्टर व रसीद आदि को जब्त कर लिया गया है, जिसकी जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें