Advertisement
ओपीडी में जल्द दिखाने को दलाल ने मांगे 50 रुपये
भागलपुर : मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के दम पर मुफ्त इलाज देने का प्रयास पूरे देश में चल रहा है. वहीं मायागंज अस्पताल आसानी से मरीज को इलाज कराना है, तो इसका रेट तय है. इसका खुलासा रविवार को हुआ. जब मरीज एक बार फिर यहां पहुंचा, लेकिन आज उसे ओपीडी सेवा बंद मिली. […]
भागलपुर : मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के दम पर मुफ्त इलाज देने का प्रयास पूरे देश में चल रहा है. वहीं मायागंज अस्पताल आसानी से मरीज को इलाज कराना है, तो इसका रेट तय है. इसका खुलासा रविवार को हुआ. जब मरीज एक बार फिर यहां पहुंचा, लेकिन आज उसे ओपीडी सेवा बंद मिली. मरीज अपने साथ शहर के एक नामी चिकित्सक का पत्र लेकर आया था.
इसके बाद भी उससे 50 रुपया बतौर नजराना मांगा गया. अमरपुर औराय गांव के धारो पासवान ने बताया कि शहर के एक नामी चिकित्सक के क्लिनिक में काम करते हैं. चिकित्सक ने शनिवार को हमें पत्र लिख ओपीडी भेजा. यहां जब हम पहुंचे, तो भीड़ काफी थी. किसी तरह पंजीयन कराने के बाद हम ओपीडी में बैठे चिकित्सक के पास पहुंचे.
चिकित्सक के कमरे के बाहर कतार लगी थी. हम कान दर्द से परेशान थे. इस बीच हम चिकित्सक से मिलने का किसी तरह से प्रयास करने लगे. तभी हमारे पास ओपीडी में कार्यरत एक कर्मचारी आया. इसने कहा कि अगर चिकित्सक को दिखाना है, तो 50 रुपये हमें देना होगा. हमने कर्मचारी से कहा कि हमें चिकित्सक ने भेजा है सिर्फ जल्द मिला दो हमारा इलाज हो जायेगा. इसके बाद भी हमें चिकित्सक से दो बजे तक भीड़ कम होने के बाद भी नहीं मिलने दिया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है, अगर कोई दोषी होगा, ताे जांच के उपरांत कठोर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement