भागलपुर: दिवेश सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे मेयर दीपक भुवानियां और वार्ड पार्षद संजय सिन्हा की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार की रात पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर में कई स्थानों पर छापेमारी की.
एक टीम वार्ड पार्षद संजय सिन्हा के घर छापेमारी करने पहुंची तो दूसरी टीम ने मेयर के दरवाजे पर छानबीन की. वहीं तीसरी टीम ने शहर के कई होटलों को खंगाला, जहां दोनों के आने की सूचना पुलिस को मिली थी.
हालांकि कहीं भी दोनों आरोपियों का नामों-निशान तक नहीं मिला. एक टीम में आदमपुर थानाध्यक्ष उमेश लाल रजक और लोदीपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार थे. दूसरी टीम में तातारपुर थानाध्यक्ष केके अकेला, तीसरी टीम में विवि थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व चौथी टीम को विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर मनोरंजन भरती लीड कर रहे थे.
एएसपी व सिटी डीएसपी कर रहे थे मॉनीटरिंग : एएसपी हरकिशोर राय और सिटी डीएसपी वीणा कुमारी कोतवाली थाने से लगातार रेड में शामिल पुलिस अफसरों से संपर्क में थे. दोनों अधिकारी लगातार पुलिस अफसरों को फोन पर निर्देश दे रहे थे. छापेमारी देर रात तक चल ही रही थी. पुलिस की एक टीम मोजाहिदपुर इलाके में भी छापेमारी करने की तैयारी में थी.
कोतवाली इंस्पेक्टर अचानक गये छुट्टी पर : छापेमारी के बीच में ही कोतवाली इंस्पेक्टर सह दिवेश सिंह हत्याकांड के आइओ (अनुसंधानक) कन्हैया लाल गुरुवार देर रात अचानक छुट्टी पर चले गये. उन्होंने अपना सरकारी मोबाइल कोतवाली थाने के कनीय पुलिस अफसरों को सौंप दिया है. कहा जा रहा है कि इंस्पेक्टर ने व्यक्तिगत कारणों से छुट्टी ली है. लेकिन चर्चा है कि इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई है.