भागलपुर : जिले में हरितालिका तीज पर्व आज आस्था और भक्तिमय माहौल में मनाया जा रहा है. पति की लंबी आयु की कामना करते हुए महिलाओं ने निर्जला उपवास रखा है. महिलाएं सोलह शृंगार कर दिनभर शिव व पार्वती की आराधना में लीन रहेंगी. साथ ही फल, पकवान आदि से डलिया भरेंगी. तीज का पारन गुरुवार को होगा. धर्मशास्त्रों के अनुसार पार्वती ने तीज का व्रत कर शिवजी को प्राप्त किया था. पर्व को लेकर मंगलवार को शहर के विभिन्न बाजारों में फल, मिठाइयां, कपड़े, गहने व पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए खूब भीड़ उमड़ी. महिलाएं तिलकामांझी चौक, लोहापट्टी, गिरिधारी साह हटिया, मिरजानहाट समेत शहर के कई बाजार में सामान की खरीदारी की.
फलों व पूजन सामग्री के भाव तेज रहे. तीज व्रत को लेकर बाजार में फल समेत पूजन सामग्री के भाव तेज रहे. डलिया चरकोना की कीमत 30 रुपये व छोटा डलिया 50 रुपये में बिका. नारियल 35-40 रुपये, केला 30-35 रुपये दर्जन, सेब 80-90 रुपये, अनार 100-120, नारंगी 100-120 रुपये, अमरूद -50-60 रुपये, खीरा 40-50 रुपये, मैदा 30 रुपये, सूजी 32 रुपये, रिफाइंड ऑयल 95 रुपये, चीनी 40 रुपये किलो बिकी.
आज शाम 6.38 बजे तक डलिया भरें. तीज व्रत को लेकर बुधवार को दिनभर पूजा पाठ व डलिया भरने का सिलसिला जारी रहेगा. पंडितों के अनुसार काशी पंचांग के अनुसार शाम 6.38 बजे तक डलिया भरने का मुहूर्त है. मिथिला पंचांग के अनुसार डलिया भरने का समय शाम 6.45 बजे तक तय किया गया है. भाद्र मास के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को तीज मनाया जाता है. काशी पंचांग के अनुसार तृतीया तिथि मंगलवार शाम को 7.54 बजे व मिथिला पंचांग के अनुसार 8.02 बजे प्रवेश कर चुका है.
मेहंदी रचायी का रेट 2100 रुपये तक
महिलाओं ने तीज व्रत से पहले अपनी हथेलियों को आकर्षक डिजाइन में मेहंदी रचायी. कई महिलाओं ने मॉल पहुंच कर कलाकारों से अपनी हथेली पर 200 रुपये देकर मेहंदी लगवायी. कलाकारों ने घर जाकर मेहंदी लगाने के 2100 रुपये तक मेहनताना लिया. वेराइटी चौक पर मेहंदी लगाने के लिए खूब भीड़ लगी रही.