Advertisement
सीबीआइ ने कल्याण विभाग से सृजन से जुड़े और कागजात मांगे
भागलपुर : सीबीआइ ने कल्याण विभाग के 115 करोड़ से अधिक घोटाले को लेकर कुछ और कागजात मांगे हैं. इन कागजात में बैंक व अन्य विभागीय निर्देश वाले मामले हैं. इसके अतिरिक्त 100 करोड़ के एक और वित्तीय अनियमितता पर सीबीआइ के जवाब का इंतजार हो रहा है. इसमें पूर्व के दो अलग-अलग प्राथमिकी के […]
भागलपुर : सीबीआइ ने कल्याण विभाग के 115 करोड़ से अधिक घोटाले को लेकर कुछ और कागजात मांगे हैं. इन कागजात में बैंक व अन्य विभागीय निर्देश वाले मामले हैं. इसके अतिरिक्त 100 करोड़ के एक और वित्तीय अनियमितता पर सीबीआइ के जवाब का इंतजार हो रहा है. इसमें पूर्व के दो अलग-अलग प्राथमिकी के साथ ही उक्त अनियमितता को भी जोड़ने का आग्रह हुआ है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो सीबीआइ 100 करोड़ घोटाले से अलग से प्राथमिकी दर्ज करने की बात कह सकती है.
दिल्ली से दूरभाष से सीबीआइ कर रही संपर्क : सीबीआइ की दिल्ली मुख्यालय में चल रही जांच में कुछ कागजात में पायी जानेवाली कमियों पर दूरभाष से संपर्क हो रहा है. सरकारी व बैंक कर्मी से आदेश-निर्देश व बैंक स्लिप आदि के बारे में जानकारी ली जा रही है.
बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर से की पूछताछ : प्लानेट फैशन के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बाहर से आये इनकम टैक्स के पदाधिकारियों ने बैंक मैनेजर से लंबी पूछताछ की. इस दौरान मैनेजर अपने कंप्यूटर सिस्टम को खंगालती रही और पदाधिकारियों को जरूरी तथ्य व जानकारी उपलब्ध कराया गया. हालांकि बैंक में सामान्य रूप से उपभोक्ताओं के आने-जाने का क्रम जारी रहा. यहां के उपभोक्ताओं को मालूम भी नहीं हुआ. साथ ही बैंक में कार्यरत कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी में जुटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement