28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम ने परिसर से सूखे पेड़ को हटाया

भागलपुर : निगम की ओर से बुधवार की देर शाम को परिसर में मुख्य गेट के बगल में सूखे पेड़ को जेसीबी से हटाया. कई दिनों से यह पेड़ सूखा हुआ था. चार लाख अनुग्रह अनुदान की होगी सिफारिश सदर अनुमंडल के सामने पेड़ गिरने से दो की मौत मामले में चार लाख रुपये की […]

भागलपुर : निगम की ओर से बुधवार की देर शाम को परिसर में मुख्य गेट के बगल में सूखे पेड़ को जेसीबी से हटाया. कई दिनों से यह पेड़ सूखा हुआ था.

चार लाख अनुग्रह अनुदान की होगी सिफारिश
सदर अनुमंडल के सामने पेड़ गिरने से दो की मौत मामले में चार लाख रुपये की आपदा अनुग्रह अनुदान की राशि देने की कार्रवाई शुरू हो गयी. मामले को लेकर जगदीशपुर अंचलाधिकारी सोनू भगत ने बताया कि पेड़ गिरने के हादसे में दो की मौत आपदा मुआवजा पाने की श्रेणी में आ गयी है. इसका प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर के पास भेजेंगे. जहां से सहमति मिलने पर राशि को दिया जायेगा.
पेड़ के पास बोरिंग होने की चर्चा
भागलपुर. सदर अनुमंडल कार्यालय के सामने हुए पेड़ गिरने के मामले में चर्चा है कि पेड़ की जड़ के समीप बोरिंग हुआ था. इस कारण वहां जमीन ढीली हो गयी. हालांकि पेड़ भी खोखला हो गया था, इस कारण उसके टूटने की संभावना प्रबल थी.
वृक्षों को हम देखेंगे, तभी वृक्ष हमें देखेंगे : प्रदीप
लायंस क्लब गंगेज के संरक्षक सीए प्रदीप झुनझुनवाला ने कहा कि पेड़ सूखने के कारण हैं. इसमें हमारी भी भूमिका है. विज्ञापन करने के लिए पेड़ में कील ठोक देते हैं. छोटे स्वार्थ के लिए बड़े चीजों का नुकसान कर रहे हैं. पुराने पेड़ों की सिंचाई व निकाई करने की बजाय उपेक्षा करते हैं. इससे वह मर जाते हैं. आसपास सीमेंट की सड़क बना कर जड़ों को कमजोर कर दिये हैं. इस पर ध्यान देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें