12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध नियंत्रण व स्नैचरों पर लगाम लगाने को निकाला गया फ्लैग मार्च

घटनाओं को लेकर डीआइजी एसएसपी गंभीर गश्त के लिए तय किये गये शहरी क्षेत्र के तीन रूटों पर भेजी गयी अलग-अलग टीमें भागलपुर : विगत चार दिनों में शहर बढ़े छिनतई और लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिये भागलपुर पुलिस ने मंगलवार शाम शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पूरे शहर […]

घटनाओं को लेकर डीआइजी एसएसपी गंभीर

गश्त के लिए तय किये गये शहरी क्षेत्र के तीन रूटों पर भेजी गयी अलग-अलग टीमें
भागलपुर : विगत चार दिनों में शहर बढ़े छिनतई और लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिये भागलपुर पुलिस ने मंगलवार शाम शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पूरे शहर के छह भागों में बांटा गया और सभी भाग में पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस जवानों की तीन टीम बनाकर उन्हें इलाके में गश्त लगाने को भेजा गया. फ्लैग मार्च के दौरान जगह जगह रुक कर संदिग्धों के वाहन चेकिंग और तलाशी लेने के सख्त निर्देश दिये गये थे.
पुलिस लाइन से निकले फ्लैग मार्च को सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में शहर में बढ़े छिनतई-लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने और शहर में अपराध और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में भेजे गये पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को शहर में जगह जगह रुककर चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं अभियान मंगलवार शाम पांच बजे से रात दस बजे तक चलाया गया.
शहर के तीन रूटों में भेजी गयी अलग-अलग टीम. सिटी डीएसपी के नेतृत्व में निकाले गये फ्लैग मार्च के लिये शहरी क्षेत्र के तीन रूट तय किये गये थे. हरएक रूट पर दो पुलिस पदाधिकारी और करीब पंद्रह-पंद्रह जवान शामिल थे.
एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्षों ने अपने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
शहर में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर एसएसपी गंभीर है. उन्होंने इस बाबत जहां कई थानाध्यक्षों को फटकार लगाकर अपराध नियंत्रण पर दिशा निर्देश दिये. एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार शाम सभी थानाध्यक्षों ने अपने थाना के पदाधिकारियों और जवानों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पुलिसिंग को और बेहतर करने की रणनिति बनायी गयी.
डीआइजी ने दिया सघन वाहन चेकिंग का निर्देश
विगत चार दिनों शहर में हुए छिनतई, लूट और चोरी की घटनाओं को रेंज डीआइजी विकास वैभव ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस बाबत एसएसपी को वाहन चेकिंग प्रक्रिया की समीक्षा कर चेकिंग के तरीके में बदलाव करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी लेने का भी निर्देश दिया है. चोरी की घटनाओं को लेकर डीआइजी ने रात्रि गश्ती पार्टी को सतर्क रहने साथ ही गश्ती पार्टी की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है. इसक लिये थानाध्यक्षों की जिम्मेवारी भी तय की गयी है.
पहला रूट
मिरजान शीतला स्थान चौक-बबरगंज-अलीगंज- मोजाहिदपुर-हबीबपुर-तातारपुर
उक्त रूट में फ्लैग मार्च के लिये भेजे गये टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर नीरज कुमार पंजयार और एसआइ अरूण कुमार ने किया.
दूसरा रूट
इशाकचक – भीखनपुर – तिलकामांझी – जीरोमाइल – बरारी-खंजरपुर
उक्त रूट में फ्लैग मार्च के लिये भेजे गये टीम का नेतृत्व जीपी सार्जेंट एसआइ बरुण कुमार और एएसआइ विजय कुमार ने किया.
तीसरा रूट
आदमपुर-दीपनगर-खलीफाबाग -स्टेशन चौक – कोतवाली – सराय – विश्वविद्यालय
उक्त रूट में फ्लैग मार्च के लिये भेजे गये टीम का नेतृत्व एसआइ जवान लाल यादव और एएसआइ एएच खान ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें