भागलपुर : एनआइओएस के डीएलएड कोर्स की पहली परीक्षा के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी की शिकायत अभ्यर्थी कर रहे हैं. कई छात्रों को अनुपस्थित कर दिया गया है तो कई छात्रों के उत्तीर्ण नंबर के बावजूद रिजल्ट फेल दिखाया जा रहा है. डीएलएड कोर्स कर रहे अभ्यर्थी रवि कुमार को 501 कोर्स में 100 में 110, 502 व 503 कोर्स में 116-116 अंक आये हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी जहांआरा को 502 कोर्स के थ्योरी में 74 अंक मिले हैं, जबकि 70 अंक की थ्योरी की परीक्षा हुई थी.
इन्हें कुल अंक 101 हैं, जबकि कुल 100 अंक की परीक्षा हुई थी. केंद्र सरकार ने अप्रैल 2019 तक देश के सभी अनट्रेंड शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए एनआइओएस से दो वर्षीय डीएलएड कोर्स की शुरुआत की. पहली परीक्षा मई-जून महीने में हुई. रिजल्ट दो दिन पहले प्रकाशित हुआ. इसके बाद अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत शुरू कर दी. नाथनगर के एसएस बालिका इंटर स्कूल में चल रहे एनआइओएस के डीएलएड केंद्र के सहायक कोऑर्डिनेटर प्रेमशंकर कुमार का कहना है कि कई अभ्यर्थियों से सूचना मिल रही है वेबसाइट पर रिजल्ट सुधार की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एनआइओएस की वेबसाइट पर दिये गये इमेल से सूचना देकर रिजल्ट में सुधार कर सकते हैं.