Advertisement
सुलतानगंज : सुलतानगंज में भी आधे-अधुरे काम के बीच घोषित कर दिया ओडीएफ
सुलतानगंज : प्रखंड के नयागांव व भीरखुर्द पंचायत को शनिवार को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित तो कर दिया गया, लेकिन हकीकत यह है कि, पंचायत के कई घरों में शौचालय अब तक बना ही नहीं है. दोनों ही पंचायतों के ग्रामीण इस बात से अचंभित हैं कि, जब लोगों के घरों में […]
सुलतानगंज : प्रखंड के नयागांव व भीरखुर्द पंचायत को शनिवार को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित तो कर दिया गया, लेकिन हकीकत यह है कि, पंचायत के कई घरों में शौचालय अब तक बना ही नहीं है. दोनों ही पंचायतों के ग्रामीण इस बात से अचंभित हैं कि, जब लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण ही पूरा नहीं हुआ तो, आखिर इन्हें ओडीएफ कैसे घोषित कर दिया गया.
भीरखुर्द पंचायत के कैलाश बिंद ने बताया कि, उसके पास अब तक सिर छिपाने के लिए भी जगह नहीं है, ऐसे में शौचालय कहां से बनाऊं. पंचायत को ओडीएफ किसने और कैसे घोषित किया, यह मुझे नहीं मालूम. यहां एक दर्जन से अधिक घरों में शौचालय निर्माण के लिए गड्डा तो खोदा गया, लेकिन अब तक शौचालय का निर्माण नहीं किया गया. परिवार के लोगों ने बताया कि, गड्डा खोद कर शौचालय निर्माण की खानापूर्ति की गयी है और पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया.
कमर तक पानी में घुसकर जाती हैं शौच के लिए: पंचायत के वार्ड-8 की मनोरमा देवी व रिंकू देवी ने बताया कि, कमर भर पानी में घुसकर अभी शौच के लिए जाने की मजबूरी बनी हुई है. प्रशासन ओडीएफ घोषित कर दिया.
सावन देवी, लक्ष्मी देवी, राजेश राम ने बताया कि, गड्ढा सीएम के आने के समय करवाया गया था. लेकिन फिर शौचालय का निर्माण नहीं कराया. गड्डा भर भी गया. मैनेजर बिंद ने बताया कि सर, पैसा से शौचालय निर्माण को लेकर चहारदीवारी भी दिया. आज भी हमलोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं. दूसरी ओर वार्ड सदस्य विष्णुदेव मंडल ने बताया कि, कई घर में शौचालय नहीं है. कैसे ओडीएफ हुआ. हमें नहीं मालूम. नयागांव पंचायत में 1445 परिवार को शौचालय बनाने का दावा प्रशासनिक स्तर पर किया जा रहा है. जबकि 1112 लोगों का शौचालय बनाया गया.
345 परिवारों को नया शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें 178 लोगों का शौचालय निर्माणाधीन है. इस पंचायत में एनजीओ के द्वारा 269 लोगों को शौचालय का निर्माण कराया गया था. वहीं भीरखूर्द पंचायत में 1295 घरों में शौचालय निर्माण कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 900 शौचालय पूर्व से निर्मित था. जबकि 164 का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. 231 शौचालय निर्माणाधीन है. जिसमें वर्ष 2008 में एनजीओ के द्वारा 651 लोगों का शौचालय निर्माण कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement