Advertisement
भागलपुर : फर्जी निकला कार का नंबर, शराब तस्कर सुमित तांती ने कार से मंगवायी थी खेप
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के बरारी रोड स्थित डीवीसी कॉलोनी के पास पंजाब नेशनल बैंक, बीएसइबी शाखा में गुरुवार रात हुई चोरी के मामले को तीन दिन बीतने के बाद अबतक पुलिस के हाथ खाली है. उधर मामले में पुलिस दो संदिग्धों की तलाश में छापेमारी करने का दावा तो कर रही है. पर […]
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के बरारी रोड स्थित डीवीसी कॉलोनी के पास पंजाब नेशनल बैंक, बीएसइबी शाखा में गुरुवार रात हुई चोरी के मामले को तीन दिन बीतने के बाद अबतक पुलिस के हाथ खाली है. उधर मामले में पुलिस दो संदिग्धों की तलाश में छापेमारी करने का दावा तो कर रही है. पर अबतक उन्हें पुलिस हिरासत में नहीं लिया गया है.
थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि, मामले में अबतक बैंककर्मियों, पदाधिकारियों समेत बिजली कार्यालय के कर्मियों से भाी पूछताछ की गयी. पूछताछ में कोई निष्कर्स नहीं निकलने के बाद अब पूरी जांच टॉवर डंप पर ही टिकी हुई है. रविवार होने की वजह से टॉवर डंप के कुछ डिटेल नहीं निकल पाये हैं. जिन्हें सोमवार को निकाला जायेगा. मामले में कई मोबाइल नंबरों को सीडीआर जांच के लिये भेजे गये हैं. उधर बैंक बंद होने की वजह से भी जांच में बाधा आयी है.
डकैती मामले में अब भी एक अपराधी फरार. जीरो माइल थाना क्षेत्र के खर्रा रोड में विगत 21 अगस्त को प्रधानाध्यापक के घर उनकी पत्नी को बंधक बना लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार में से तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस की जांच शिथिल पड़ गयी है. अभी तक मामले में पकड़े गये अपराधियों में मिरजानहाट निवासी मुकेश साह समेत फतेहपुर के रहने वाले मो हासिम और मो तबरेज शामिल हैं.
वहीं पुलिस ने दावा किया था कि मामले में फरार चौथा अभियुक्त भागलपुर का शातिर अपराधी है. उसके विरूद्ध जिलाभर में आधा दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं. उक्त अपराधी की पहचान होने के बावजूद पुलिस अबतक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement