भागलपुर : सृजन घोटाले के जांच के दूसरे चरण में सीबीआइ ने 11 अलग-अलग केसों की पड़ताल तेज कर दी है. इसको लेकर सीबीआइ के जांच अधिकारी संबंधित दर्ज मामले के स्थानीय पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. सीबीआइ दिल्ली के जांच अधिकारी कुलदीप बाल्याण व पटना के सीबीआइ अधिकारी कोल्लन भट्टाचार्या को हाल के लिए केस के जांच का जिम्मा मिला है. मुख्य रूप से सीबीआइ के जांच अधिकारी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस के जांच किस स्तर पर हुई, इस बारे में जानकारी ली. मामले को लेकर एक बार फिर सीबीआइ की टीम भागलपुर में कैंप कर सकती है.
Advertisement
सीबीआइ ने प्रखंड व विभागों के 11 केसों पर जांच किया तेज
भागलपुर : सृजन घोटाले के जांच के दूसरे चरण में सीबीआइ ने 11 अलग-अलग केसों की पड़ताल तेज कर दी है. इसको लेकर सीबीआइ के जांच अधिकारी संबंधित दर्ज मामले के स्थानीय पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. सीबीआइ दिल्ली के जांच अधिकारी कुलदीप बाल्याण व पटना के सीबीआइ अधिकारी कोल्लन भट्टाचार्या को हाल […]
सूत्रों के मुताबिक, पटना से सीबीआइ की टीम जल्द ही प्रखंडों में हुए सृजन घोटाले की जांच के लिए आ सकते हैं. अगर संभव हुआ तो विभिन्न प्रखंड के घपले की प्राथमिकी दर्ज करनेवाले बीडीओ को पटना बुलाया जायेगा.
सीबीआइ ने केस…
सीजेएम कोर्ट से मंगलवार तक जा सकेगी केस रेकॉर्ड : सीबीआइ के मांग पत्र के आधार पर सीजेएम कोर्ट में कोतवाली थाना में 10 व सबौर थाना में दर्ज एक केस के रेकॉर्ड तैयार हो गये हैं. इन केस रेकॉर्ड को संभवत: मंगलवार तक सीबीआइ के विशेष कोर्ट में भेजा जायेगा. ये तमाम केस सीबीआइ के टेकओवर करने के बाद सीबीआइ की विशेष अदालत में चलेंगे.
प्रशासनिक जांच टीम को अलग-अलग फिर बुलायेगी सीबीआइ : कल्याण, डीआरडीए, नजारत व सबौर समिति पर दर्ज प्राथमिकी के मामले में शामिल प्रशासनिक जांच टीम को अलग-अलग सीबीआइ बुलायेगी. दिल्ली के सीबीआइ मुख्यालय में 28, 30 व 31 अगस्त को प्रशासनिक जांच टीम को बुलाया गया था. इनसे घोटाले की जांच करनेवाली प्रशासनिक टीम से एक-एक करके रिपोर्ट में उल्लेख की गयी राशि की पुष्टि की. कहा गया कि आपके स्तर पर जो खाता की जांच हुई, वह सही है या गलत.
डीआरडीए की अधूरी टीम से नहीं हुई पूछताछ, 15 को फिर जायेंगे : डीआरडीए की लेखा जांच की दो सदस्यीय टीम से 31 अगस्त को पूछताछ हुई थी. मगर दो और सदस्य जांच में नहीं गये थे. इस कारण 15 सितंबर तक फिर से चारों सदस्यों को बुलाया जायेगा.
सीबीआइ ने केस से जुड़े पुलिस अधिकारियों से साधा संपर्क
प्रशासनिक जांच टीम को अलग-अलग फिर बुलायेगी सीबीआइ
डीआरडीए की अधूरी टीम से नहीं हुई पूछताछ 15 को फिर जायेंगे
सीजेएम कोर्ट से मंगलवार तक सीबीआइ स्पेशल कोर्ट जा सकेंगे कागजात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement