पंजाब नेशनल बैंक के बीएसइबी शाखा में गुरुवार देर रात हुई थी चोरी की घटना
Advertisement
पुलिस निगरानी में खुला पीएनबी बैंक टॉवर डंप में आये कई संदिग्धों के नाम
पंजाब नेशनल बैंक के बीएसइबी शाखा में गुरुवार देर रात हुई थी चोरी की घटना भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के बरारी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बीएसइबी शाखा में गुरुवार देर रात हुई चोरी के बाद, बरारी समेत पूरे जिले की पुलिस बैंकाें की सुरक्षा को लेकर हाइ अलर्ट पर थी. इस दौरान […]
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के बरारी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बीएसइबी शाखा में गुरुवार देर रात हुई चोरी के बाद, बरारी समेत पूरे जिले की पुलिस बैंकाें की सुरक्षा को लेकर हाइ अलर्ट पर थी. इस दौरान जिला के लगभग सभी बैंक पुलिस निगरानी में खुले. वहीं जिस बैंक में चोरी की घटना कारित की गयी उसमें दिनभर पुलिस का पहरा रहा. मिली जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा शनिवार को दिनभर बैंकों में जाकर खुद से निगरानी करने का निर्देश दिया गया था. बता दें कि अगले आदेश तक जिला के सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के बैंकों में खुद जाकर जांच पड़ताल करेंगे. साथ ही बैंक के आसपास सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों को तैनात करेंगे. वहीं देर रात भी पुलिस अपने अपने क्षेत्र में गश्ती के दौरान रुककर बैंकों समेत एटीएम का हालचाल लेगी.
टॉवर डंप में दो संदिग्धों का आया नाम
घटना के बाद जब पुलिस उपाधीक्षक समेत बरारी थानाध्यक्ष बैंक में जांच को पहुंचे तो गुरुवार शाम पांच बजे के बाद कैमरे को बंद पाकर हैरान रह गये. पुलिस सूत्रों की मानें तो वारदात में बैंककर्मियों समेत बिजली विभाग के कर्मचारी भी शक के घेरे में हैं. मामले में पुलिस ने इलाके का टॉवर डंप किया है. जिसमें कई संदिग्धों का नंबर देर रात उक्त इलाके में चालू पाया गया. पुलिस उक्त सभी नंबरों के सीडीआर की जांच कर रही है. गुरुवार शाम सात बजे से शुक्रवार सुबह पांच बजे के बीच घटनास्थल पर मौजूद मोबाइलों के नंबर निकालने के लिये पुलिस ने टॉवर डंप किया था. जिसमें पुलिस को दो शातिर चोरों के नंबर भी मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement