टपुवा दियारा में भी शुरू हो गया है कटाव
Advertisement
रानीदियारा में तेज हुआ कटाव, पलायन कर रहे ग्रामीण
टपुवा दियारा में भी शुरू हो गया है कटाव पीरपैंती : प्रखंड के कटाव प्रभावित रानीदियारा व टपुवा गांव में कटाव फिर तेज हो गया है. कटाव के मुहाने पर आ चुके घरों को उजाड़ कर लोग सारे सामान के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनंत […]
पीरपैंती : प्रखंड के कटाव प्रभावित रानीदियारा व टपुवा गांव में कटाव फिर तेज हो गया है. कटाव के मुहाने पर आ चुके घरों को उजाड़ कर लोग सारे सामान के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनंत कुमार भी गुरुवार को अपने घर के दरवाजे, खिड़कियां, व अन्य समानों को सुरक्षित जगह पहुंचाने में जुटे थे. उनके अलावा पंसस शीला देवी, मणिकांत, परमानंद, जनार्दन, नरेश, शशिकांत आदि भी अपने-अपने घरों को गंगा में समाने के पहले खाली कर सामान निकाल रहे हैं. पिछले दो वर्षों से कटाव से बचे टपुवा गांव में भी इस बार कटाव तेज हो गया है. वहां अभी तक जमीन ही कट रही है. कुछ दिनों में बुनियादी स्कूल और कुछ घर भी कटाव की चपेट में आ सकते हैं.
सीओ ने लिया कटाव का जायजा
कटाव का जायजा लेने गुरुवार को सीओ नागेंद्र कुमार व जदयू नेता फणिकांत, संदीप रंजन, सुनील, संजय साह, पवन मंडल, विक्रम कुंवर, चंदन यादव आदि भी रानीदियारा पहुंचे. वहां ग्रामीणों ने सीओ से घर उजाड़ रहे लोगों के लिए प्लास्टिक शीट और एक अन्य जेनरेटर की व्यवस्था कराने की मांग की. सीओ ने शुक्रवार से यह व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement