23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा-पाठ किया, भगवान से की प्रार्थना फिर भी लगातार जल रहे हैं ट्रांसफॉर्मर

भागलपुर : चौथी बार जब पकड़तल्ला (कहलगांव) का पावर ट्रांसफॉर्मर लगा तो यह जले नहीं, इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर पूजा करवाया और भगवान से प्रार्थना तक की गयी. इसके बावजूद बिजली की आपूर्ति के लिए यह सही से काम नहीं कर रहा है. पावर ट्रांसफॉर्मर पर संकट के बादल […]

भागलपुर : चौथी बार जब पकड़तल्ला (कहलगांव) का पावर ट्रांसफॉर्मर लगा तो यह जले नहीं, इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर पूजा करवाया और भगवान से प्रार्थना तक की गयी. इसके बावजूद बिजली की आपूर्ति के लिए यह सही से काम नहीं कर रहा है. पावर ट्रांसफॉर्मर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
बरसात का मौसम है और यह गर्म हो रहा है. इस कारण इसे समय-समय पर ठंडा कर ही बिजली की आपूर्ति करायी जा रही है. जितनी देर आपूर्ति होती नहीं, उससे कहीं ज्यादा देर तक इलाके की बिजली कटी रहती है. इससे उपभोक्ता परेशान हैं. मालूम हो कि मई-जून में यानी, एक माह के अंदर तीन बार पावर ट्रांसफॉर्मर जल चुका है. इससे तकरीबन 75 लाख तक राजस्व का नुकसान माना जा रहा है.
कारण तलाश के बजाय खुद के बचाव में जुटे हैं अधिकारी: बिजली अधिकारी की फेरबदल के बाद से अनदेखी की जा रही है. इस कारण से ट्रांसफॉर्मर की सेहत बिगड़ रही है. अधिकारी ट्रांसफॉर्मर जलने का कारण तलाशने के बजाय खुद को बचाने में जुटे हैं. हेडक्वार्टर मैसेज भेजा जा रहा है कि हमारे आने के पहले से ट्रांसफॉर्मर की स्थिति कुछ ठीक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें