25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाला: महालेखाकार ने शुरू की जांच स्टॉक रजिस्टर व अंकेक्षण की रिपोर्ट मांगी

भागलपुर : सहकारिता विभाग की ओर से सृजन महिला विकास सहयोग समिति की जांच के बाद महालेखाकार भी समिति की जांच की कार्रवाई शुरू करेगी. महालेखाकार ने अपनी ऑडिट जांच को शुरू करने से पहले तमाम कागजात मंगवाने को पत्र भेजना शुरू कर दिया है. इसके तहत सृजन महिला विकास सहयोग समिति के गठन से […]

भागलपुर : सहकारिता विभाग की ओर से सृजन महिला विकास सहयोग समिति की जांच के बाद महालेखाकार भी समिति की जांच की कार्रवाई शुरू करेगी. महालेखाकार ने अपनी ऑडिट जांच को शुरू करने से पहले तमाम कागजात मंगवाने को पत्र भेजना शुरू कर दिया है. इसके तहत सृजन महिला विकास सहयोग समिति के गठन से लेकर अंतिम बार हुए विभागीय अंकेक्षण का कागजात मुहैया कराने के लिए कहा है. साथ ही समिति के स्टॉक रजिस्टर की छाया प्रति की भी जरूरत महसूस की है. महालेखाकार की ऑडिट टीम कागजात के अलावा सृजन समिति की जांच के लिए टीम को भागलपुर भी भेजेगा. महालेखाकार से मांगी गयी जानकारी को सृजन समिति के प्रशासक सह प्रखंड प्रसाद पदाधिकारी रंजीत कुमार को पत्र भेजा गया है.

सहकारिता विभाग की अंकेक्षण टीम ने भी किया है ऑडिट : सहकारिता विभाग के निर्देश पर हाल ही में मुंगेर के अंकेक्षण ने समिति के गठन से लेकर अब तक की इनवेंट्री समेत ऑडिट की कार्रवाई की. इस दौरान प्रारंभिक ऑडिट व अंतिम ऑडिट रिपोर्ट तैयार की गयी थी. इस रिपोर्ट के आधार पर समिति के दोबारा गठन सहित संचालन का भविष्य तय होना है.
यह है सृजन समिति पर मेहरबानी
सृजन समिति के बायलॉज में वर्ष 1997, 2002, 2006 और 2013 में संशोधन किया गया था. वर्ष 2013 को हुए संशोधन में उल्लेख था कि सदस्यों, सह सदस्यों व नाम वाले सदस्यों से जमा स्वीकार होगा. जरूरत हुई तो कर्ज भी देंगे. आरोपित पंकज झा ने पुलिस जांच में बताया था कि, वर्ष 2007 से 2014 के बीच सहकारिता पद पर रहते हुए सृजन समिति की सचिव मनोरमा देवी के प्रभाव में आकर बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक में सरकारी खातों की राशि को अवैध तरीके से सृजन समिति के खाते में हस्तांतरित करने में सहयोग किया. इससे व्यक्तिगत तौर पर लाभ भी हुआ.
पूर्व भू अर्जन पदाधिकारी की पटना में 31 अगस्त को सुनवाई
सृजन घोटाला के आरोपित पूर्व भू अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के खिलाफ चल रही विभागीय कार्रवाई के तहत 31 अगस्त को तिथि है. इसमें शामिल होने के लिए भू अर्जन पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद पटना रवाना होंगे. भू अर्जन पदाधिकारी घोटाले के बार फरार हैं. उनके फरार होने को लेकर सीबीआइ भी तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें