Advertisement
भागलपुर : पुलिस की निगहबानी में इंजीनियरिंग कॉलेज व हॉस्टल खाली
प्राचार्य के आवास पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस पुलिस की निगहबानी में है. कॉलेज के प्रशासनिक भवन में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. प्रशासनिक भवन के भीतर पुलिस के जवान रह रहे हैं और बाहर पहरे पर बैठाये गये हैं. प्राचार्य के आवास पर भी सुरक्षा के […]
प्राचार्य के आवास पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस पुलिस की निगहबानी में है. कॉलेज के प्रशासनिक भवन में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. प्रशासनिक भवन के भीतर पुलिस के जवान रह रहे हैं और बाहर पहरे पर बैठाये गये हैं. प्राचार्य के आवास पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं, बिना इजाजत अंदर जाने पर पाबंदी है. दूसरी ओर ब्वॉयज व गर्ल्स हॉस्टल पूरी तरह खाली करा दिया गया है. छात्रों के उपद्रव से कॉलेज कैंपस में रहनेवाले लोगों में अब भी दहशत का माहौल है. हॉस्टल में फांसी लगाये छात्र फिलहाल पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती है. उनकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है.
आज खुलेगा कॉलेज, बंद रहेगी क्लास रूम : इंजीनियरिंग कॉलेज का कार्यालय पूर्व की तरह सोमवार को खुल जायेगा. कार्यालय में प्राचार्य, शिक्षक व कर्मी ड्यूटी करेंगे, लेकिन कक्षाएं नहीं चलेंगी और हॉस्टल भी बंद रहेगा. कॉलेज में चार हॉस्टल छात्रों और एक हॉस्टल छात्राओं का है. इनमें तकरीबन 600 स्टूडेंट रहते हैं. लगभग 450 स्टूडेंट अपने घर या किराये के मकानों में रहते हैं. फिलहाल 14 सितंबर तक कॉलेज में छुट्टी दे दी गयी है.
दबाव के कारण छात्र उबले : एक शिक्षक ने बताया कि छात्रों का गुस्सा थाने में एफआईआर को लेकर था. छात्र चाह रहे थे कि एफआईआर वापस हो जाये और कैंपस में किसी प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस का हस्तक्षेप न हो. उन्हें विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की प्रधान सचिव व निदेशक द्वारा हस्तक्षेप करना नहीं भा रहा था. कुल मिला कर छात्र अपनी मनमर्जी पर अड़े थे.
तीन पालियों में पुलिस की है तैनाती : सदर एसडीओ आशीष नारायण ने इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य द्वारा छात्रावास खाली कराने के निर्देश को लेकर 25 अगस्त से अगले आदेश तक तीन पालियों में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. रविवार को दिन में करीब एक बजे कोई दंडाधिकारी नहीं थे. पुलिस जवानों ने दंडाधिकारी के संदर्भ में जानकारी नहीं होने की बात कही, जबकि पहली पाली में गोराडीह के कृषि पदाधिकारी रामकुमार राम व पुलिस अधिकारी मुसाफिर चौधरी, दूसरी पाली में कनीय अभियंता रामजनक राय व पुलिस अधिकारी मो हारुन तथा तीसरी पाली में सबौर के प्रखंड प्रसार पदाधिकारी संतोष कुमार व पुलिस लाइन से अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इन तीनों पालियों में चार सशस्त्र व 25 लाठी बल की तैनाती की गयी है.
पटना : वेंटिलेटर पर हैं क्षितिज, अब भी स्थिति है नाजुक
पटना : इंजीनियरिंग छात्र क्षितिज आईजीआईएसएस के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं. रविवार को भी उसकी स्थिति नाजुक बनी थी. इंजीनियरिंग छात्र क्षितिज के ब्रेन में गंभीर चोट लगी है. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. वहीं इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज डॉ कृष्ण गोपाल ने बताया कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. वेंटिलेटर पर रख कर उपचार किया जा रहा है.
हॉस्टल खाली करने के आदेश के बाद उग्र हुए छात्र
क्लास में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य करने व फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने समेत अन्य कारणों से गुरुवार रात छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य के आवास पर हमला बोल दिया. घटना के बाद 11 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके बाद छात्र और उग्र हो गये. शनिवार को डीएम, एसएसपी व पुलिस के जवान ने जब हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया.
इसके ठीक बाद क्षितिज कुमार शुक्ला नाम के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगा ली. फिलहाल वह पटना स्थित आईजीआईएमएस में भर्ती है. इसके अतिरिक्त दो छात्रों शिवम कुमार व साहिल सौरभ ने कलाई काट ली. दोनों छात्र फिलहाल ठीक हैं. इसके बाद जेएलएनएमसीएच में भी शनिवार को छात्रों ने उत्पात मचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement