Advertisement
बिजली नहीं मिली, तो तोड़ा आधा दर्जन पोल, तार भी ले भागे
भागलपुर : बिजली कटने पर 10 मिनट में नहीं मिली तो हाइटेंशन लाइन का लगभग आधा दर्जन पोल को तोड़ दिया और तार उठाकर साथ लेकर चले गये. यह घटना गोराडीह प्रखंड के चकदरिया गांव की है. बिजली विभाग ने गांव के ही कुछ अज्ञात लोगों पर गोराडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. विभाग […]
भागलपुर : बिजली कटने पर 10 मिनट में नहीं मिली तो हाइटेंशन लाइन का लगभग आधा दर्जन पोल को तोड़ दिया और तार उठाकर साथ लेकर चले गये. यह घटना गोराडीह प्रखंड के चकदरिया गांव की है. बिजली विभाग ने गांव के ही कुछ अज्ञात लोगों पर गोराडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. विभाग ने बिजली आपूर्ति बहाल कराने की दिशा में कवायद भी शुरू कर दी है.
शनिवार देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल करा दी जायेगी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह तकरीबन चार बजे चकदरिया फीडर की बिजली कटी. कटने के 10 मिनट के अंदर बिजली नहीं मिली तो चकदरिया मदरसा से तीन पोल को छोड़ कर 11 हजार वोल्ट लाइन का आधा दर्जन पोल ट्रैक्टर से तोड़ कर गिरा दिया और तार उठाकर चले गये. सूचना मिलने पर बिजली विभाग के इंजीनियर की टीम पहुंची और मुआयना किया. इसके बाद अज्ञात पर एफआइआर दर्ज करायी है. इधर,गांव सहित आसपास इलाके की बिजली आपूर्ति ठप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement