Advertisement
ओपीडी से 23 डॉक्टर मिले अनुपस्थित, एक दिन का कटेगा वेतन
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार काे डीएम प्रणव कुमार ने नौ बजे एसडीओ और टीम के साथ औचक निरीक्षण किया. अस्पताल के ओपीडी निरीक्षक के दौरान एक-दो विभाग को छोड़ सभी विभाग के ओपीडी से सीनियर डॉक्टर गायब मिले. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के साथ अस्पताल अधीक्षक डॉ राम […]
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार काे डीएम प्रणव कुमार ने नौ बजे एसडीओ और टीम के साथ औचक निरीक्षण किया. अस्पताल के ओपीडी निरीक्षक के दौरान एक-दो विभाग को छोड़ सभी विभाग के ओपीडी से सीनियर डॉक्टर गायब मिले. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के साथ अस्पताल अधीक्षक डॉ राम चरित्र मंडल व डॉ डीपी सिंह भी थे.
अस्पताल सूत्रों की माने तो डॉ डीपी सिंह भी जिलाधिकारी जिस समय अस्पताल में वार्ड का निरीक्षण कर रहे थे, तो उस समय तक नहीं आये थे. हालांकि इमरजेंसी में डॉक्टर दिखे. अनुपस्थित पाये सभी 23 डॉक्टर के एक दिन के वेतन भुगतान नहीं करने को लेकर प्राचार्य को पत्र लिखा गया है. जिलाधिकारी ने करीब 45 मिनट अस्पताल के सभी वार्ड के ओपीडी को जाकर देखा.
जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय अस्पताल में हड़कंप मच हुआ था. उन्होंने अधीक्षक से कहा कि इतनी संख्या में ओपीडी में सीनियर डॉक्टर का समय पर नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि रोस्टर के हिसाब से गैर हाजिर चिकित्सक की संख्या निकालें और सभी का एक दिन का वेतन काट दें.
मेडिसिन ओपीडी कक्ष में बैठे डीएम:
अस्पताल सूत्रों की माने तो मेडिसिन और ओपीडी कक्ष खाली दिखा और बाहर मरीजों की लंबी कतार लगी हुई थी. जिलाधिकारी मेडिसिन के ओपीडी में बैठ गये. लगभग 10 मिनट के बाद वहां जूनियर डॉक्टर पहुंचे. जिलाधिकारी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर गये और मरीजों की संख्या में बारे में पूछा.
डीएम स्तर पर ये दिये निर्देश
– ओडीपी के निरीक्षण में प्रकाश की व्यवस्था कम पायी गयी, जो दुरुस्त हो.
– अधीक्षक समय-समय पर औचक निरीक्षण करके चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करें.
– अस्पताल के सीढ़ी व अन्य जगहों पर गंदगी का आलम दिखा, इसकी नियमित सफाई हो.
हाल : जेएलएनएमसीएच का
अधीक्षक को निर्देश, करें औचक निरीक्षण, समय पर नहीं आनेवाले डॉक्टर पर करें कार्रवाई
अस्पताल अधीक्षक ने प्राचार्य को लिखा पत्र
निरीक्षण में पता चला डॉक्टर समय से नहीं पहुंचते ओपीडी
आइएमए अध्यक्ष सह वरीय इएनटी विशेषज्ञ डॉ एसपी सिंह भी नहीं पहुंचे थे समय पर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement