भागलपुर : बरसात के बाद संभावित कालाजार बीमारी को लेकर शुक्रवार से सिंथेटिक पाराथायराइड (एसपी) छिड़काव आरंभ हो गया. अभियान के पहले दिन ही यह अभियान जमीन पर धड़ाम हो गयी. इसकी वजह विषहरी पूजा उपरांत लगने वाले मेला का बताया गया. हालांकि कालाजार कार्यालय में बताया गया कि, एसपी के छिड़काव के लिए टीम काम कर रही है.
वहीं अभियान के दूसरे दिन जिले के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी स्वयंसेवक नजर नहीं आये. दूसरी ओर सदर अस्पताल में कालाजार कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि, विषहरी पूजा होने के कारण अभियान को चलाने में परेशानी आयी है.
सोमवार से इस अभियान को और बेहतर तरीके से चलाया जायेगा. यहां बता दें कि इस कार्य के लिए 20 लोगों की टीम बनायी गयी है. जो 60 स्प्रेयर मशीन का इस्तेमाल कर एसपी का छिड़काव करेंगे. साथ ही 20 वरीय फिल्ड वर्कर और 100 फिल्ड वर्कर को भी लगाया गया है. छिड़काव 14 प्रखंडों के 87 गांव में रहने वाले तीन लाख 47 हजार 410 घरों में होना है.