फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर लिखा अपशब्द
Advertisement
बेबस मां फरियाद लेकर पहुंची डीआइजी के दरबार
फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर लिखा अपशब्द भागलपुर : सुलतानगंज की रहने वाली एक बेबस मां शनिवार को एक मनचले पर सोशल मीडिया पर उनकी बेटी का फोटो और उसके साथ मोबाइल नंबर और अश्लील बातें लिखने की शिकायत लेकर डीआइजी के पास पहुंची. आरोपी सुलतानगंज थाना के कोलगामा निवासी धनंजय उर्फ सत्यम राज […]
भागलपुर : सुलतानगंज की रहने वाली एक बेबस मां शनिवार को एक मनचले पर सोशल मीडिया पर उनकी बेटी का फोटो और उसके साथ मोबाइल नंबर और अश्लील बातें लिखने की शिकायत लेकर डीआइजी के पास पहुंची. आरोपी सुलतानगंज थाना के कोलगामा निवासी धनंजय उर्फ सत्यम राज और उसके परिवार को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की गुहार लगाकर फफक कर रोने लगी. महिला की गुहार सुन डीआइजी ने दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने सुलतानगंज थानाध्यक्ष को फोन कर मामले से संबंधित जरूरी निर्देश दिये.
पीड़ित महिला ने बताया कि सुल्तानगंज के कोलगामा के रहने वाले युवक धनंजय उर्फ सत्यम राज समेत प्रियंका, सुधा देवी, जितेंद्र यादव और मृत्युंजन कुमार यादव ने आपसी रंजिश की वजह से उन्हें बदनाम करने के लिये उनकी बेटी की एक फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके साथ उन्होंने उनकी बेटी का और पूरे परिवार को फोन नंबर के साथ कुछ अश्लील बातें लिख दीं. जिसके बाद लगातार उनके मोबाइल पर अश्लील फोन आ रहे हैं. डीआइजी को दिये आवेदन के साथ महिला ने सोशल मीडिया पर बनाये गये प्रोफाइल पर लगी उनकी बेटी की फोटो, मोबाइल नंबर और अशलील बातों की प्रिंट की एक कॉपी भी संलग्न किया था. मामले को डीआइजी ने गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement