पटना/भागलपुर : मुख्य सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर शनिवार को भागलपुर के कैंप जेल सहित प्रदेश की सभी जेलों में छापेमारी हुई. इसमें तमाम जेलों से मोबाइल, सिम, चाकू, गांजा, शराब सहित आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं. अब सरकार दोषी कर्मचारियों व पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. वहीं, संबंधित बंदियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सभी सरकारी कार्यालयों व योजनाओं की पड़ताल करायी गयी थी. इस विशेष निरीक्षण अभियान का उद्देश्य कारा के भीतर प्रतिबंधित सामग्री की तलाशी, कारा अस्पताल में
Advertisement
भागलपुर : पुलिस ने शनिवार को जिप अध्यक्ष टुनटुन साह को मारपीट के एक मामले में गिरफ्तारी कर लिया. पुलिस हिरासत में ही टुनटुन साह के सीने में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें सदर अस्
पटना/भागलपुर : मुख्य सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर शनिवार को भागलपुर के कैंप जेल सहित प्रदेश की सभी जेलों में छापेमारी हुई. इसमें तमाम जेलों से मोबाइल, सिम, चाकू, गांजा, शराब सहित आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं. अब सरकार दोषी कर्मचारियों व पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. वहीं, संबंधित बंदियों पर […]
जेलों में छापेमारी…
भर्ती बंदी मरीजों के हाल को देखना, कारा सुरक्षा की सघन समीक्षा है. इस तलाशी अभियान में सभी कक्षों की सघन तलाशी के साथ ही पूरे कारा परिसर एवं कारा अस्पतालों का भी निरीक्षण किया गया. अधिकतर काराओं से कोई भी उल्लेखनीय सामग्री बरामद नहीं हुई है. उधर, एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेलों में छापेमारी करायी गयी. इसमें संबंधित जिलों के आला अफसरों को लगाया गया था.
135 मोबाइल, 52 चाकू बरामद : जानकारी के अनुसार तलाशी में 135 मोबाइल बरामद हुआ है. मंडल कारा मधुबनी से 33, मंडल कारा बेतिया से 16, मंडल कारा मुंगेर से 14, शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर से 12 और मंडल कारा, कटिहार से 11 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. अन्य जेलों में भी मोबाइल फोन मिला है. छापेमारी के दौरान प्रदेश की जेलों से 74 मोबाइल चार्जर, 20 सिम कार्ड, 323 पुरिया (500 ग्राम) खैनी, 495 ग्राम (9 पुरिया) गांजा, 52 चाकू, 500 एमएल शराब एवं 42 हजार रुपये नकद एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री की बरामदगी
पूर्वजों ने दी कुर्बानी, आजादी को रखना होगा बरकरार
आज के युवा अपनी आजादी और अधिकारों का इस्तेमाल नये भारत के निर्माण के लिए भी कर रहे हैं. प्रस्तुत है स्वतंत्रता दिवस पर शहर के कुछ युवाओं की राय.
हिंसक तरीकों से हमेशा हिंसक आजादी ही प्राप्त होगी यह भारत और दुनिया के लिए खतरनाक होगी : महात्मा गांधी
शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का करेंगे प्रयास
युवाओं के लिए आजादी मायने यही है कि आजादी को हासिल करने के लिए हमारे पूर्वजों ने काफी कुर्बानियां दी, सैकड़ों लोग फांसी के फंदे पर चढ़ गये, लाखों लोगों को जेल जाना पड़ा. हमें भारी कीमत चुकानी पड़ी है. तब इस देश को आजादी मिली. जाहिर है कि युवाओं के कंधे पर बड़ी जवाबदेही है. हमें देश की तरक्की के लिए अधिक से अधिक पढ़ाई करने की जरूरत है, ताकि देश से अशिक्षा को दूर कर सकें. शिक्षित समाज बनाने के लिए गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलायेंगे. अधिक से अधिक लोग शिक्षित होंगे, तभी आजादी को बरकरार रख सकेंगे.
शिरोमणि कुमार, छात्र, एमए-हिंदी
शिक्षा पर देंगे जोर, किसानों को करेंगे जागरूक
देश की आजादी का मतलब केवल सामान्य रूप से जीवन जीना नहीं है, बल्कि देश की एकता, अखंडता और सहिष्णुता को बनाये रखने के लिए युवाओं को प्रयास करना होगा. देश के लोगों को केवल राजनीतिक आजादी नहीं, बल्कि आर्थिक व सामाजिक आजादी का भी ख्याल करना होगा. देश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके. इसके लिए रोजगारपरक शिक्षा पर जोर दिया जायेगा. किसानों को जागरूक करेंगे. महापुरुषों के संदेश को आत्मसात करना होगा. देश की सुरक्षा की जिम्मेवारी केवल सैनिकों का नहीं बल्कि सभी नागरिकों का है.
अप्रेंद्र कुमार, छात्र राजनीति विज्ञान, टीएनबी कॉलेज
रोजगार को ले भटकना पड़ रहा
आजादी तो मिली है. लेकिन आज भी रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. देश तरक्की की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है. लेकिन छात्र-छात्राओं को उस लिहाज से रोजगार नहीं मिले हैं. इसमें सुधार की आवश्यकता है. इसके लिए रोजगारपरक शिक्षा जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.
ऋचा कुमारी, छात्रा एसएम कॉलेज
सकारात्मक ऊर्जा के साथ देश के लिए काम करने जरूरत
देश आगे बढ़े. इसे लेकर छात्रों को मिल कर सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम करना होगा. तभी देश आगे बढ़ेगा. महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी दिलायी है. उनके योगदान को याद करते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. शिक्षा, सड़क, पानी आदि बुनियादी सुविधा कई जगह लोगों को नहीं मिल पा रही है.
प्रियंका यादव, रिसर्च स्कॉलर, राजनीति विज्ञान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement