Advertisement
रैगिंग देने का दबाव बना रहे थे सीनियर्स, मारपीट के बाद तनाव
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार देर थर्ड इयर के छात्रों की दबंगई के बाद फर्स्ट और सेकेंड इयर के छात्रों के बीच भय और तनाव का माहौल है. गुरुवार को फ्रेशर स्टूडेंट्स के स्वागत समारोह में लगे सेकेंड इयर के छात्रों ने बताया कि, अगली बार अगर ऐसी घटना हुई तो हमलोग पुलिस […]
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार देर थर्ड इयर के छात्रों की दबंगई के बाद फर्स्ट और सेकेंड इयर के छात्रों के बीच भय और तनाव का माहौल है. गुरुवार को फ्रेशर स्टूडेंट्स के स्वागत समारोह में लगे सेकेंड इयर के छात्रों ने बताया कि, अगली बार अगर ऐसी घटना हुई तो हमलोग पुलिस के पास नहीं जायेंगे, बल्कि सीनियर छात्रों से लोहा लेंगे.
आशंका थी कि गुरुवार को सेकेंड इयर के छात्र जीरोमाइल थाने में मारपीट करने वाले सीनियर छात्रों की लिखित शिकायत करेंगे. लेकिन देर रात तक थाने में कोई भी शिकायत नहीं है. मामले पर इंजीनियरिंग काॅलेज के प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि, मामले को लेकर किसी भी जूनियर छात्र ने सीनियरों के खिलाफ मेरे पास लिखित शिकायत नहीं की. सेकेंड इयर के छात्र काफी विनम्र और अनुशासित हैं. उम्मीद है कि, कॉलेज परिसर में शांति बनी रहेगी.
इधर, कॉलेज के सेकेंड इयर के छात्रों ने बताया कि सीनियर छात्र हमारे ऊपर दबाव बना रहे हैं कि, फ्रेशर छात्रों के साथ कड़ाई के साथ रैगिंग ली जाये. इंट्रोडक्शन तक तो ठीक है, लेकिन नये छात्रों के साथ फिजिकल रैगिंग या मारपीट उचित नहीं. जब हमने ऐसा करने से मना किया तो, सीनियर्स हमारे साथ मारपीट को उतारू हो गये.
कक्षा में नहीं पहुंचे थर्ड इयर के कोई छात्र. गुरुवार को सेकेंड इयर के छात्रों के द्वारा फ्रेशर छात्रों के स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. दिनभर रात को हुई घटना को लेकर कानाफूसी चलती रही. पुलिस ने गुरुवार को इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में दिनभर दबिश थी. पुलिस के जवानों ने हॉस्टल में पहुंचकर छात्रों से बातचीत की और मामले की जानकारी ली.
25 छात्रों के विरुद्ध होगी 107 की कार्रवाई
जीरोमाइल थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार रात हुए रैगिंग की बात सामने आने के बाद दोनों पक्षों की ओर से समझौता पत्र थाना को दिया गया है. उधर कॉलेज परिसर समेत थाना के घेराव करने वाले 20-25 अज्ञात छात्रों के विरुद्ध पुलिस अपने बयान पर दर्ज करेगी. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मामले में हंगामा करने वाले छात्रों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement