24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता का मूलमंत्र ट्रिपल डी, माने डिजायर, डेडिकेशन व डिटरमिनेशन

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में गुुरुवार को नये छात्रों के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. स्वागत समारोह का दीप जला कर उद्‍घाटन डीआइजी विकास वैभव, कॉलेज के प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार, ट्रिपल आइटी के निदेशक डॉ पी महंता, प्रो केके मुखर्जी, प्रो विजय कुमार व एनसीसी के कर्नल ए वेलंकर ने […]

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में गुुरुवार को नये छात्रों के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. स्वागत समारोह का दीप जला कर उद्‍घाटन डीआइजी विकास वैभव, कॉलेज के प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार, ट्रिपल आइटी के निदेशक डॉ पी महंता, प्रो केके मुखर्जी, प्रो विजय कुमार व एनसीसी के कर्नल ए वेलंकर ने किया. प्राचार्य ने अतिथियों, कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्र व उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए इंडक्शन प्रोग्राम की पूरी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि आप बिहार के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र बन चुके हैं. लगन और मेहनत से पढ़ाई कर अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करें. छात्रों को रैगिंग व रोड पर प्रदर्शन से बचने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रशासन के कार्य में इंजीनियरिंग छात्र बाधा न डालें. छात्रों को संबोधित करते हुए डीआइजी विकास वैभव ने कहा कि सफलता की कोई उम्र नहीं होती. शिवाजी, शंकराचार्य, अष्टावक्र व मो बिन कासिम ने किशोरावस्था पर अपना नाम रौशन किया.
उन्होंने नये इंजीनियरिंग छात्रों से कहा कि इस उम्र में असीम ऊर्जा रहती है. अपने आप को पहचान कर ऊर्जा को बेहतर कार्य के लिए केंद्रित करें. डीआइजी ने छात्रों को थ्री डी फार्मुले को जीवन में अमल करने की अपील की. थ्री डी मतलब डिजायर, डेडिकेशन और डिटरमिनेशन. वहीं ट्रिपल आइटी के निदेशक डॉ पी महंता ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए कई समस्याओं का सामना करना होगा. इसमें एडजेस्ट करने की क्षमता डेवलप करें.
सोशल मीडिया से दूरी बनाने की सलाह : प्रो केके मुखर्जी ने कहा कि लक्ष्य को निर्धारित कर छात्र इसे भूल जाते हैं. इंजीनियरिंग पढ़ाई के दौरान छात्र सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पढ़ाई पर अपना ध्यान केंद्रित करें. ट्रिपल आइटी के शिक्षक डॉ विजय कुमार ने कहा कि पढ़ाई के दौरान पांच बातों पर अमल करें. उन्होंने कहा कि छात्र अच्छे लोगों की संगति करें.
थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल कक्षा पर फोकस करें. सीनियर व जूनियर छात्रों से पढ़ाई के दौरान नेटवर्किंग करें. अपने आप को व्यक्त करें, टीमवर्क फार्मुले को अपने जीवन में लागू करें. उन्होंने कहा कि बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल से ही कैरियर में सफलता मिलेगी. कार्यक्रम में बीसीइ के शिक्षक डाॅ शशांक शेखर ने भी छात्रों को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें