भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सोशल साइंस के संकायध्यक्ष प्रो गिरिजानंदन सिंह का निधन शनिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में हो गया. वे दिल की बीमारी से पीड़ित थे.
उनकी पत्नी डॉ सुधा कुमारी भूगोल विषय की विद्वान हैं. वे नूरपुर उच्च विद्यालय से सेवा निवृत्त हुई हैं. गिरिजा बाबू के दो पुत्र रिंकू व टिंकू और दो पुत्री ममता व आनंदमयी देश की नामचीन कंपनियों में अधिकारी हैं. उनके साथ रहनेवाले नाती प्रियदर्शी नाना के निधन से काफी मर्माहत हैं. देश की जनसंख्या और भागलपुर व इसके आसपास की जनसंख्या पर कई बार वे भौगोलिक अध्ययन कर चुके थे. उनकी विशेषज्ञता भू -आकृति विज्ञान, पर्यावरण भूगोल, मौसम विज्ञान, जनसंख्या भूगोल और भू -उपयोग के क्षेत्र में थी. उनके निर्देशन में 1500 शोधार्थी पीएचइडी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं.
इसके अलावा वर्तमान में उनके निर्देशन में आठ छात्र शोध कर रहे थे. गिरिजा बाबू का पहला शोध पत्र 1987 में एक शोध पत्रिका में प्रकाशित हुआ था, जो भारत में जनसंख्या अध्ययन के पहलू पर आधारित था. स्व सिंह का 60 से अधिक शोध पत्र देश-विदेश में प्रकाशित हो चुकाहै. वे फरवरी 2015 मे सेवानिवृत्त होनेवाले थे.