13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में स्मार्ट रोड व कमांड कंट्रोल सिस्टम का निकलेगा टेंडर

भागलपुर : स्मार्ट सिटी कंपनी के निदेशक मंडल ने सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में सबसे पहले दो काम स्मार्ट रोड व कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का टेंडर कराने का फैसला लिया है. तकनीकी मूल्यांकन समिति ने स्मार्ट रोड के प्रस्ताव पर हरी झंडी दे दी, जबकि कमांड एंड कंट्रोल […]

भागलपुर : स्मार्ट सिटी कंपनी के निदेशक मंडल ने सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में सबसे पहले दो काम स्मार्ट रोड व कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का टेंडर कराने का फैसला लिया है. तकनीकी मूल्यांकन समिति ने स्मार्ट रोड के प्रस्ताव पर हरी झंडी दे दी, जबकि कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के कुछ तकनीकी पहलुओं पर आपत्ति जतायी है. इस बारे में कंपनी के निदेशक मंडल ने सीइओ सह नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा को दो दिनों के अंदर सभी प्रक्रिया को पूरा कराने का निर्देश दिया.
शहर को लेकर सबसे अहम सैंडिस के सौंदर्यीकरण करने में नयी योजना को शामिल करने के मामले पर तकनीकी पेच उलझ गया है. इस कारण निदेशक मंडल के सामने सैंडिस का आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) पेश नहीं हो सका. कहा गया कि सैंडिस में फुटबाल मैदान का विकास करने का सुझाव मिला है.
निदेशक मंडल ने जिलाधिकारी प्रणव कुमार को अपने स्तर से कंपनी के काम को शीघ्रता से कराने की बात कही. जिन छह योजनाओं को 15 दिनों के अंदर निविदा कराने का निर्देश हुआ, उसमें सैंडिस सौंदर्यीकरण, सोलर सिस्टम, टाउन हॉल, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्कीम आदि है. बता दें कि 23.7 किमी के निविदा का तकनीकी मूल्यांकन हो चुका है, इसका एनआइटी कराया जाये. वहीं कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम की पूर्व प्रकाशित निविदा को तकनीकी कारण से अस्वीकृत हो गया. नये स्तर से कार्रवाई होगी.
एसपीवी को लेकर हर 15 दिन पर चलेगी बहाली की प्रक्रिया : स्मार्ट सिटी कंपनी के एसपीवी गठन को लेकर सिर्फ चार पद पर ही उम्मीदवार चयनित हुए. इसके अलावा सीइओ समेत सात ऐसे पद हैं, जो कंपनी के संचालन को लेकर अहम रोल अदा करेंगे. निदेशक मंडल ने कहा कि पद को लेकर बार-बार विज्ञापन निकलने में देरी होगी. इससे कंपनी का काम प्रभावित होगा. सुझाव दिया कि एक ही बार विज्ञापन निकाला जाये, जिसमें उल्लेख हो कि रिक्त पड़े पद पर हर 15 दिन पर इंटरव्यू होगा, इससे पहले संबंधित पदों पर आवेदन लिए जायेंगे.
अगर एक इंटरव्यू में योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाये तो अगले 15 दिन बाद फिर इंटरव्यू में संबंधित पद के आवेदक का साक्षात्कार होगा. यह प्रक्रिया तब तक चलेगी, जब तक संबंधित पद पर कोई चयनित नहीं हो जाता. अगर पद पर योग्य उम्मीदवार मिल जायेगा तो इसकी जानकारी स्मार्ट सिटी कंपनी के वेबसाइट पर दी जायेगी, जिससे संबंधित पद पर कोई आवेदन नहीं लिया जायेगा.
इधर, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एसपीवी के लिए कुल चार कर्मी का चयन, इनमें कंपनी सचिव संदीप सहाय, वरीय प्रबंधक(तकनीकी) कुमार राजेश, प्रबंधक(तकनीकी)पंकज कुमार व प्रबंधक(आइटी)जसीम उद्दीन शामिल है.
अगले 15 दिनों में शेष चार योजना की तकनीकी मूल्यांकन के बाद होगी निविदा
सैंडिस में कई तरह की नयी योजना के मामले में तकनीकी पेच, जल्द सुलझाने का निर्देश
एसपीवी के सीइओ सहित अन्य रिक्त पद पर एक नियत समय में होगा इंटरव्यू
सीएजी ने स्मार्ट सिटी का ऑडिट शुरू किया
स्मार्ट सिटी कंपनी के वित्तीय खर्च को लेकर सीएजी की टीम ने ऑडिट का काम शुरू कर दिया. निदेशक मंडल को कंपनी सीइओ ने ऑडिट चालू होने के बारे में जानकारी दी. कहा गया कि सीएजी टीम को सभी कागजात उपलब्ध कराया जाये, ताकि उन्हें कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.
स्वतंत्र निदेशक के रूप में दो हुए चयनित
कंपनी के स्वतंत्र निदेशक पद को लेकर भी मामला बहुत दिन से लंबित था. सीइओ स्तर से उक्त पद पर 94 लोगों को सूचीबद्ध किया. इनमें से 31 एक्सपर्ट द्वारा दो का चयन किया, जिसमें सीए उत्तम प्रकाश जगदीश प्रसाद अग्रवाल व सीएस रुपंजना डे शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें