भागलपुर: गंगटा व बटिया के जंगल में गाड़ियों से लूटपाट करनेवाले चिह्न्ति किये जा रहे हैं. इनको जनअदालत में सजा दी जायेगी. आम लोगों को परेशान करनेवाले नहीं छोड़े जायेंगे. चाहे वो अपराधी हों या पुलिसवाले. उक्त बातें माओवादियों के बिहार-झारखंड उत्तरी पूर्वी जोनल कमांडर सिद्धु कोड़ा ने प्रभात खबर को टेलीफोन पर कही. उन्होंने कहा कि जब-जब इन इलाके से माओवादियों का पलाटुन हटा है अपराधी लूटपाट करने लगे हैं.
इससे साफ है कि लूटपाट की ये घटनाएं माओवादी नहीं, पुलिस की सह पर अपराधी चला रहे हैं. सिद्धु कोड़ा ने कहा कि जमुई से सटे गिरिडीह, मुंगेर, नवादा व लखीसराय की सीमा पर हजारों नक्सलियों का जमावड़ा है. यहां फिलहाल कोई कैंप चलाने की योजना नहीं है, पर सभी किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार हैं. बिहार में भी छत्तीसगढ़ दुहराया जायेगा उन्होंने कहा कि बिहार में भी छत्तीसगढ़ दुहराया जायेगा.
यहां भी कुछ बड़ी हस्तियां निशाने पर हैं. आरोप लगाया कि विकास के नाम पर गरीबों का विनाश किया जा रहा है. ऐसे लोगों को चिह्न्ति किया गया है और इन पर कार्रवाई की जायेगी. छत्तीसगढ़ की घटना में शामिल होने के संबंध में बताया कि वहां पर हर इलाके के माओवादी थे और घटना के बाद सब अपने-अपने इलाके में चले गये.