19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों के अंदर जवाब दें, वरना होगी कार्रवाई

भागलपुर : कार्यपालक अभियंता के सड़क को लेकर भ्रामक रिपोर्ट देने के मामले में शो-कॉज हुआ. लेकिन, शो-कॉज का जवाब अब तक कमिश्नरी कार्यालय को नहीं मिला है. इस बीच कार्यपालक अभियंता ने आरोपित एजेंसी अलमोरा (सीवान) के पलक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस थमा दिया. कमिश्नर की ओर से कार्यपालक अभियंता पर अपनी गलत […]

भागलपुर : कार्यपालक अभियंता के सड़क को लेकर भ्रामक रिपोर्ट देने के मामले में शो-कॉज हुआ. लेकिन, शो-कॉज का जवाब अब तक कमिश्नरी कार्यालय को नहीं मिला है. इस बीच कार्यपालक अभियंता ने आरोपित एजेंसी अलमोरा (सीवान) के पलक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस थमा दिया. कमिश्नर की ओर से कार्यपालक अभियंता पर अपनी गलत रिपोर्ट देने व लापरवाही का ठीकरा अब कार्य एजेंसी पर फोड़ दिया गया है. कार्य एजेंसी से नौ बिंदुओं पर जवाब मांगा है और दो दिनों के भीतर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

मालूम हो कि एनएच-80 की जर्जर हालत को ‘ ऑल इज वेल ‘ बताते रहनेवाले कार्यपालक अभियंता अपने ही दो अलग-अलग पत्रों से घिर गये हैं. पहले कार्यपालक अभियंता ने कमिश्नर को यह रिपोर्ट दी कि, सड़क तो बनी थी
दो दिनों के…
लेकिन हैवी ट्रैफिक के कारण मरम्मत वाली सड़क टूटने से जर्जर हो गयी. जब एक अगस्त को कमिश्नर राजेश कुमार ने मौके का मुआयना किया तो सड़क निर्माण में अनियमितता पकड़ी. एनएच के कनीय अभियंता के सामने उन्होंने पाया कि, सड़क तो बनी ही नहीं थी, फिर टूटने का सवाल ही कहां उठता है.
कार्यपालक अभियंता का कार्य एजेंसी पलक इंफ्रा को भेजी गयी नोटिस
– इंजीनियरिंग कॉलेज से आगे किमी 136 से किमी 166 में पहले मिट्टी का काम होना था, जो नहीं हुआ. इस कारण सड़क के फ्लैंक खतरनाक हो गये. मिट्टी काम ठीक ढंग से नहीं होने पर वाहन के आवागमन में कठिनाई हो रही है.
– इकरारनामा के अंतर्गत आठ पुलिया और किमी 143 में मसाढू अवस्थित क्षतिग्रस्त पुल के बदले नया उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होना था. इसके लिये कंक्रीट मिक्स डिजाइन का अप्रूवल इंजीनियरिंग कॉलेज के असैनिक अभियंत्रण विभाग से लेना था. लेकिन, एजेंसी ने कॉलेज को भुगतान नहीं किया और अप्रूवल लंबित है. एनएच ने मामले को लेकर छह फरवरी व 25 अप्रैल को कार्य एजेंसी को रिमांइडर भी दिया.
– कार्य एजेंसी ने 23 अप्रैल को ग्रामीणों द्वारा काम में अवरुद्ध पैदा करने का पत्र दिया, इस पर एनएच ने जिला प्रशासन के माध्यम से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करायी. मामले को लेकर प्रशासन ने 17 मई व 16 जून के पत्र में दंडाधिकारी तैनात किया गया, लेकिन उसके बाद भी निर्माण में कोई रुचि नहीं दिखाई गयी.
– 18 जून को डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में एनएच व पीडब्ल्यूडी के पदाधिकारियों की बैठक में पुल व पुलिया बनाने के लिए कार्य एजेंसी को कहा गया, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं किया गया.
– डीएम की बैठक में कार्य एजेंसी को कहा गया कि पथ निर्माण विभाग के यांत्रिक प्रमंडल में स्थित हॉट मिक्स प्लांट या अन्य हॉट मिक्स प्लांट को भाड़े पर लेकर सड़क का काम शुरू कराने का निर्देश मिला. यह भी सूचित किया कि अनादीपुर (कहलगांव) में स्थित हॉट मिक्स प्लांट लाने की स्थिति में विधि व्यवस्था की समस्या हो जायेगी. इस निर्देश का भी पालन नहीं हो सका.
– ट्रैफिक जाम के कारण सड़क निर्माण नहीं हाेने के कार्य एजेंसी की शिकायत पर डीएम स्तर से 27 दिसंबर 2017 को तीन दिन के लिए ट्रैफिक रोक लगायी गयी और आगे भी समय-समय पर ट्रैफिक रोका गया. हाल में एक अगस्त से सात अगस्त के ट्रैफिक बंदी में वांछित काम नहीं कराये गये.
– एक अगस्त को कमिश्नर राजेश कुमार के निरीक्षण में इंजीनियरिंग कॉलेज से आगे किमी 136 से किमी 152 तक मरम्मत की प्रगति नहीं थी. उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और काम में तेजी लाने के लिए कहा. इसके बावजूद दो अगस्त को कुछ ही गड्ढे भरे गये, जो लापरवाही व उदासीनता को दर्शाते हैं.
– एनएच ने दो जून को साइट ऑर्डर बुक के द्वारा खानकित्ता (किमी 137.8) से इंग्लिश फरक्का (किमी 141.3) में इकरारनामा में 200 एमएम, 105 एमएम व 40 एमएम बीसी के स्थान पर 300 एमएम, 105 एमएम डीबीएम व 40 एमएम बीसी को करने का निर्देश दिया था. लेकिन, समय पर काम नहीं होने के कारण जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गये हैं.
– इंग्लिश फरक्का से आगे किमी 155 से किमी 166 तक कराये गये बीसी का काम आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, इसको लेकर भी कोई प्रयास नहीं हुआ.
एनएच-80 का दौरा : पांच दिनों में सड़क को मोटरेबल बना दें
डीएम ने स्थायी बाइपास के निरीक्षण के बाद एनएच 80 गये. जीरोमाइल से सबौर तक पांच किमी मरम्मत का जायजा लिया. डीएम ने कहा कि पांच दिन में सड़क को मोटरेबल बना दें. बारिश से ब्लैक टॉप का काम नहीं हो पायेगा. इस पर डीएम ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में निर्माण सामग्री जमा कर लें. अगर बारिश से सड़क खराब होगी, तो उसे तत्काल पैचिंग करवा सकें.
प्रभात खबर रोज उठा रहा है सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला
एक अगस्त को कमिश्नर के निरीक्षण में सामने आयी थी सड़क निर्माण की गड़बड़ी
कार्यपालक अभियंता ने सड़क बनने व ट्रैफिक के कारण टूटने की दी थी रिपोर्ट
अब एनएच के कार्यपालक अभियंता ने कार्य एजेंसी पलक इंफ्रा से दो दिनों के अंदर मांगा जवाब
अब स्वस्थ हो रही है सन्नो, खाने भी लगी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें