प्रभात खबर कैरियर एंड एजुकेशन फेयर
भागलपुर : कचहरी चौक स्थित होटल राजहंस इंटरनेशनल में शनिवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित दो दिवसीय कैरियर एंड एजुकेशन फेयर शुरू हो गया. पहले दिन एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने फेयर का लाभ उठाया और बेहतर कैरियर के लिए आगे की राह चुनी. उन्हें देश भर से फेयर में हिस्सा लेने आये लगभग 22 शिक्षण संस्थानों में संचालित कोर्स को जानने का मौका मिला. छात्रों ने पढ़ाई के लिए पसंद के संस्थान और कोर्स भी चुने, जिसमें उन्हें पढ़ाई करनी है. रविवार को भी फेयर का आयोजन होगा.
फेयर का उदघाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
छात्रों में शिक्षा पाने की है भूख : प्रो दुबे ने कहा कि इस तरह का आयोजन छात्रों को न सिर्फ कैरियर का चयन करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि उनके अंदर उनकी पसंद के विषयों के प्रति रुचि भी बढ़ाता है. छात्रों को यह जानने का मौका मिलता है कि वे पसंद के पाठ्यक्रम में किस तरह ढल पाये. उन्होंने कहा कि भागलपुर के छात्रों की फेयर में भीड़ है. इससे यह साबित होता है कि यहां के छात्रों में शिक्षा पाने की भूख है और बेहतर कैरियर बनाने की चाह भी. डॉ चौधरी ने कहा कि कैरियर एंड एजुकेशन फेयर से छात्र यह जान पाते हैं कि स्वर्णिम भविष्य के लिए कौन-कौन से नये कोर्स शुरू किये गये हैं. वे इस बात से भी अवगत हो पाते हैं कि जिस विषय में उनकी रुचि है, उसमें आगे कितने रास्ते खुलते हैं. उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान क्षेत्र है. लिहाजा कृषि के क्षेत्र में भी अब कई कोर्स शुरू हो गये हैं, जिसकी पढ़ाई करनेवाले छात्रों की देश भर में मांग है.
प्लेसमेंट के बारे में जानने पर दिया जोर
उद्घाटन होने से दो घंटे पूर्व ही फेयर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रएं पहुंच गये थे. उद्घाटन के बाद कुलपति द्वय ने सभी संस्थानों के स्टॉल पर जाकर शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों से पाठ्यक्रम, प्लेसमेंट, एफिलिएशन आदि के अतिरिक्त शिक्षकों के बारे में भी जानकारी हासिल की. फेयर में शामिल शिक्षण संस्थानों व उसमें संचालित होनेवाले कोर्स के बारे में दिन भर जानकारी लेने के लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक भी पहुंचते रहे. इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, सामान्य कोर्स की जानकारी ली. छात्र प्लेसमेंट के बारे में जानने पर अधिक जोर दे रहे थे. उद्घाटन के मौके पर प्रभात खबर के इकाई प्रबंधक श्याम बथवाल व विज्ञापन प्रबंधक गौतम पालित ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया.