भागलपुर : तुलसीनगर कॉलोनी स्थित स्टडी सेंटर में नि :शुल्क साक्षरता अभियान से जुड़े 50 से अधिक अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर परीक्षा में भाग लिया. इसमें छात्र -छात्राओं के अलावा गृहणियों व नौकरी पेशा से जुड़े लोगों ने भाग लिया. दो माह पहले डॉ ए कुमार इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन द्वारा भागलपुर व आसपास के जिलों ने नि :शुल्क कंप्यूटर साक्षरता अभियान की शुरुआत की गयी थी.
इसका उद्देश्य लोगों को कंप्यूटर साक्षर बनाना है. इस अभियान के प्रथम बैच में सौ से अधिक अभ्यर्थियों को जोड़ा गया था. शॉट टर्म कोर्स के सफल आयोजन के बाद प्रतिभागियों का लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. संस्थान के प्रबंधक देवव्रत घोष ने बताया कि आने वाले दिनों में भी संस्थान की ओर से अभियान जारी रहेगा. संस्थान में कंप्यूटर छात्रों के लिए लैब में 50 से अधिक कंप्यूटर की व्यवस्था है. छात्रों को मुख्य प्रशिक्षक व सहयोगी प्रशिक्षक छात्रों को कंप्यूटर से जानकारी देंगे. मुख्य प्रशिक्षक तरुण ठाकुर ने बताया कि पहले बैच के अध्यापन का कार्य पूरा हो चुका है.
परीक्षा भी लिया जा चुका है. सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. नये बैच के लिए नामांकन जारी है. इच्छुक छात्र संस्थान में नामांकन करा सकते हैं. नामांकन के उपरांत एक माह का शॉट टर्म कंप्यूटर कोर्स कराया जायेगा. परीक्षा में अहम भूमिका अयाज वहीदी, विकास चंद्र मिश्र, राजेश कुमार, स्नेहा सुगंधा, सारिका झा आदि ने निभायी.