13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर व पार्षद ने दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका

भागलपुर : कांग्रेस नेता दिवेश सिंह हत्याकांड में गिरफ्तारी का निर्देश जारी होने के बाद शनिवार को मेयर दीपक भुवानियां व वार्ड 21 के पार्षद संजय सिन्हा की ओर से जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका आवेदन दाखिल की गयी. याचिका आपराधिक मामलों के अधिवक्ता विरेश प्रसाद मिश्र की ओर से दाखिल […]

भागलपुर : कांग्रेस नेता दिवेश सिंह हत्याकांड में गिरफ्तारी का निर्देश जारी होने के बाद शनिवार को मेयर दीपक भुवानियां व वार्ड 21 के पार्षद संजय सिन्हा की ओर से जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका आवेदन दाखिल की गयी. याचिका आपराधिक मामलों के अधिवक्ता विरेश प्रसाद मिश्र की ओर से दाखिल की गयी. जमानत याचिका पर बहस सोमवार को होगी. मेयर व पार्षद की ओर से आपराधिक मामलों के वरीय अधिवक्ता सह स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष कामेश्वर पांडे बहस करेंगे. मेयर का अग्रिम जमानत आवेदन 1128/14 है व पार्षद का जमानत आवेदन संख्या 1127/14 है.

इस मामले में भागलपुर के आइजी जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को दोनों की गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया था. कोर्ट में दाखिल जमानत आवेदन में कहा गया है कि दोनों इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त नहीं हैं, ना ही मृतक के साथ दोनों का कभी संबंध रहा है. ना ही दोनों का कांग्रेस पार्टी से जुड़ाव रहा है. दोनों का मृतक के साथ लैंड डीलिंग में कोई नाता नहीं रहा है. जमानत आवेदन में कहा गया है कि दोनों की छवि पॉलिटिकल है और सामाजिक क्षेत्र में दोनों की प्रतिष्ठा है. इनके विरोधी

इनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें