Advertisement
भागलपुर से जल्द उड़ेगा 72 सीटों वाला विमान
भागलपुर : वर्ष 2013 के बाद फिर से स्मार्ट सिटी से विमान सेवा शुरू होने की आस जगी है. निजी कंपनी एविएशन बिज लैब की टीम ने डीएम प्रणव कुमार से मंगलवार को मुलाकात की. कंपनी ने भागलपुर से 72 सीट वाले विमान के उड़ान भरने की संभावना का प्रस्ताव दिया है. डीएम ने आये […]
भागलपुर : वर्ष 2013 के बाद फिर से स्मार्ट सिटी से विमान सेवा शुरू होने की आस जगी है. निजी कंपनी एविएशन बिज लैब की टीम ने डीएम प्रणव कुमार से मंगलवार को मुलाकात की. कंपनी ने भागलपुर से 72 सीट वाले विमान के उड़ान भरने की संभावना का प्रस्ताव दिया है.
डीएम ने आये हुए प्रस्ताव को सिविल विमानन विभाग के पास मंतव्य के लिए भेजने की बात कही है. वहां से मंतव्य मिलने पर उड़ान सेवा को लेकर आगे की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. फिलहाल हवाई अड्डे से काॅमर्शियल तौर पर एयर एंबुलेंस ही उड़ान भर रहे हैं. डीएम ने कहा कि हवाई अड्डा को स्मार्ट सिटी के फंड से विकास किया जा सकता है. इस बारे में तेजी से काम हो रहा है.
वर्ष 2013 में निजी कंपनी स्काई फिशर एयरवेज ने किया था प्रयास
स्काई फिशर एयरवेज ने वर्ष 2013 में हवाई सेवा शुरू करने की बात कही थी. इसको लेकर कंपनी के आला अधिकारियों ने हवाई अड्डे का निरीक्षण किया था.
15 मई 2013 को स्काई फिशर एयरवेज की उड़ान भरने की बात तय हो गयी थी. इसमें पूर्णिया, भागलपुर, गया और पटना के बीच एक साथ हवाई सेवा शुरू करने की चर्चा थी.
सिविल विमानन के डीजी ने 20 जनवरी 2014 को नाॅन शेड्यूल ऑपरेटिंग परमिट दिया था.
स्काई फिशर ने टॉल फ्री नंबर 1800-30000-199 भी जारी कर दिया था. ऑनलाइन टिकट बुकिंग को लेकर भी साइट पर विज्ञापन देना शुरू हो गया था.कंपनी रोजाना 50 हजार रुपये तक खर्च करने पर राजी हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement