30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िजले के 11 प्रखंडों में कृिष पदािधकारी नहीं, कैसे होगा िकसानों का भला

भागलपुर : कृषि को बढ़ावा देने के लिए एक ओर जहां सरकार पूरी तरह गंभीर है, वहीं दूसरी आेर व्यवस्था को बढ़ावा देने में पूरी तरह फेल. भागलपुर जिले में 16 प्रखंड हैं और इन प्रखंडों में खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. लेकिन […]

भागलपुर : कृषि को बढ़ावा देने के लिए एक ओर जहां सरकार पूरी तरह गंभीर है, वहीं दूसरी आेर व्यवस्था को बढ़ावा देने में पूरी तरह फेल. भागलपुर जिले में 16 प्रखंड हैं और इन प्रखंडों में खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. लेकिन इन 16 प्रखंड में से पांच प्रखंड में ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी नियुक्त हैं. लेकिन कृषि प्रधान जिले के 11 प्रखंड में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद खाली पड़े हैं.
अभी खेतों में धान का बिचड़ा रोपने का समय है और इसमें किसान को कृषि के बारे में जानकारी की जरूरत होती है, लेकिन इन 11 प्रखंड में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के नहीं रहने से खेती पर असर पड़ रहा है. वैसे इन प्रखंडों में ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता द्वारा ही प्रखंड कृषि कार्यालय की व्यवस्था को संभाला गया है, लेकिन इससे कृषि व्यवस्था पर काफी असर पड़ेगा. जून में तबादले के बाद इन सीटों पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी पदस्थापित नहीं हो पाये हैं.
11 में पांच प्रखंड में ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता भी नहीं: सबसे बड़ी बात यह है कि, 11 में पांच ऐसे प्रखंड हैं जिसमें ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता भी नहीं हैं. बस छह ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता चला रहे हैं. इस व्यवस्था से किसानों को सबसे बड़ी परेशानी होने वाली है. कारण प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृषि व्यवस्था को देखते थे, लेकिन काफी समय से यह पद रिक्त है.
इन प्रखंडों में पद हैं रिक्त
सबौर, गोराडीह, नाथनगर, जगदीशपुर, सुलतानगंज, शाहकुंड, गोराडीह, इस्माइलपुर, खरीक, रंगरा चौक और बिहपुर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौजूद नहीं हैं. जबकि, सुलतानगंज, जगदीशपुर, सबौर, बिहपुर और खरीक में तो ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता तक नियुक्त नहीं हैं. बचे प्रखंड छह प्रखंड में ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता नियुक्त हैं. इन जगहों पर पदस्थापना को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त निदेशक को पत्र लिखा गया था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया था.
इन प्रखंडों में हैं पदस्थापित
पीरपैंती, कहलगांव, सन्हौला, नारायणपुर और नवगछिया में प्रखंड कृषि पदाधिकारी पदस्थापित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें