Advertisement
कल्पना से भी ज्यादा खराब एनएच, दिन भर होता रहा काम, चलने लायक नहीं बनी सड़क
भागलपुर : इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के आंदोलन के तीसरे दिन सोमवार को विभाग ने जीरोमाइल से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच सड़क बनाने का काम नियत समय पर शुरू कराया मगर बड़े गड्ढों में एक-दो भी ठीक से नहीं भर सका. पूरे दिन वही स्थिति बनी रही जो पिछले कई दिनों से है. शाम तकरीबन […]
भागलपुर : इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के आंदोलन के तीसरे दिन सोमवार को विभाग ने जीरोमाइल से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच सड़क बनाने का काम नियत समय पर शुरू कराया मगर बड़े गड्ढों में एक-दो भी ठीक से नहीं भर सका. पूरे दिन वही स्थिति बनी रही जो पिछले कई दिनों से है. शाम तकरीबन छह बजे की बारिश ने तो सड़क को डुबा दिया. जीरोमाइल-सबौर मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गयी. इधर, पूरे दिन काम कराने के बावजूद सड़क कम से कम चलने लायक नहीं बन सकी है.
दिन भर बड़ी गाड़ियां फंसती रही और छोटी गाड़ियां पलटती रही. इंजीनियर खड़े होकर केवल नजारा देखते रहे. झुरखुरिया मोड़ के पास जिस बरसाती पानी से भरे गड्ढों को भरने की कोशिश की जा रही थी, उसमें केवल डस्ट गिराने मात्र से दलदली हो गया था. जाम लगता रहा. कई ट्रकों के गड्ढों में फंसने से जाम ने महाजाम का रूप ले लिया. इस कारण राहगीरों तक को चलने के लिए जगह नहीं मिली. दरअसल, फुटपाथ को भी स्थानीय दुकानदारों ने बांस-बल्ला लगा ब्लॉक कर रखा था. ऐसे कुछ मिला कर स्थिति यह है कि एनएच कल्पना से भी ज्यादा खराब है.
गुजरते रहे ओवर लोडेड ट्रक: ओवर लोडेड छर्री लदा बड़ा से बड़ा ट्रक पूरे दिन गुजरता रहा. इस कारण जेसीबी से काम लेने के लिए जगह नहीं मिली. ट्रैफिक और बारिश से कार्य में व्यवधान पड़ा. ठेकेदार और इंजीनियरों की शिकायत पर भी पुलिस नहीं पहुंची.
मौसम ठीक रहा, तो करायेंगे काम : ठेकेदार के इंजीनियर की मानें तो उनका सीधे तौर पर कहना है कि मौसम साफ रहा तो काम होगा. अन्यथा सड़क मेंटेनेंस का कार्य की उम्मीद नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement