भागलपुर: बच्चों को सुविधाओं से भरा-पूरा स्कूल उपलब्ध कराने की कवायद राज्य सरकार ने तेज कर दी है. इसे लेकर जिले के सभी प्रखंडों में मॉडल स्कूल बनाया जायेगा. फिलहाल 10 स्थानों पर मॉडल स्कूल के भवन निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है.
सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो तीन से चार माह के अंदर भवन निर्माण का कार्य पूरा हो जायेगा. मॉडल स्कूल में छात्रों को शैक्षणिक, शारीरिक, स्वास्थ्य शिक्षा, पर्यटन आदि पढ़ाई होगी. इसके अलावा छात्रों को भारतीय विरासत और कला व शिल्प की भी जानकारी दी जायेगी. नवोदय विद्यालय के तर्ज पर मॉडल स्कूल होगा. यहां पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र में अपडेट रखा जायेगा. पठन -पाठन के अलावा विद्यालय परिसर में छात्रों को अंगरेजी में बात करनी होगी. यहां के छात्रों को सामाजिक सरोकार से जुड़े कामों में भी प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि छात्र अपने जीवन में सामाजिक स्तर पर लोगों के काम आ सके.
मॉडल स्कूल छात्रों के लिए होगा लाभकारी
सुदृढ़ ग्रामीण क्षेत्रों से लंबी दूरी तय कर शहरी विद्यालय में आने वाले छात्रों को अब अपने ही प्रखंड के मॉडल स्कूल में पढ़ने का मौका मिल जायेगा. यहां कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी. प्रत्येक कक्षा मे 25 से 40 छात्र होंगे. छात्रों को आइसीटी बुनियादी सुविधाओं, इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जायेगा.