भागलपुर: समय से सड़क नहीं बनाने वाले कांट्रैक्टर कंपनी साई इंजीकोन पर पीडब्ल्यूडी कार्रवाई करेगा. योजना मद से एक्सटेंशन ऑफ टाइम का चार्ज काटा जायेगा. उन्होंने बताया कि चार्ज काटने का निर्देश डीएम से मिला है.
संवेदक से राशि कटौती का प्रस्ताव.
तिलकामांझी चौक से घूरन पीर बाबा चौक तक निर्माणाधीन सड़क के ठेकेदार के खिलाफ समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की गयी है. डीएम बी कार्तिकेय ने बताया कि अधीक्षण अभियंता ने कार्रवाई करते हुए संवेदक के बिल में राशि कटौती का प्रस्ताव भेज दिया है. पिछले दिनों तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक में डीएम ने तिलकामांझी चौक से घूरन पीर बाबा चौक तक निर्माणाधीन सड़क को समय पर पूर्ण नहीं होने की दिशा में संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. सड़क निर्माण की अवधि 31 मई तक ही थी, लेकिन समय पर इसका निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है. डीएम श्री कार्तिकेय ने बताया कि समय पर कार्य पूरा नहीं होने की दिशा में नियमानुसार अधीक्षण अभियंता ने कार्रवाई कर दी है.
सड़क को लेवल करने का हुआ काम
बारिश के बाद पहले दिन शुक्रवार को घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी के बीच सड़क का निर्माण कार्य हुआ. कांट्रैक्टर ने बनी-बनायी वेट मिक्स मेकाडम (डब्ल्यूएमएम) को ही मेटेरियल डाल कर लेवल किया है. इंजीनियर ने बताया कि डब्ल्यूएमएम का काम पूरा होने के बाद डेंथ ग्रेडेड बिटूमनस मेकाडम (डब्ल्यूबीएम) का काम होगा. इसके बाद ही अलकतरा की सड़क (बिटूमनस कंक्रीट) की फाइनल सड़क बनेगी. उन्होंने बताया कि डब्ल्यूबीएम का काम कराने के बाद एक सप्ताह तक सड़क को सूखने छोड़ा जायेगा, इसके बाद ही अलकतरा की सड़क बनेगी.