19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी पाये गये तो रद्द होगा एजेंसी का टेंडर: अधीक्षक

भागलपुर : मायागंज अस्पताल के स्त्री व प्रसूता विभाग में शुक्रवार को हुए ऑक्सीजन आपूर्ति मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया. अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों का दावा है कि, अस्पताल में एक मिनट के लिए भी यह सेवा बाधित नहीं हुई थी. उनपर बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे […]

भागलपुर : मायागंज अस्पताल के स्त्री व प्रसूता विभाग में शुक्रवार को हुए ऑक्सीजन आपूर्ति मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया. अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों का दावा है कि, अस्पताल में एक मिनट के लिए भी यह सेवा बाधित नहीं हुई थी. उनपर बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं.
सात घंटे तक यदि आपूर्ति बाधित होती, तो यहां बड़ी घटना हो सकती थी. दूसरी ओर स्त्री व प्रसूता रोग विभाग में भर्ती पूर्णिया धरहरा निवासी राजेश कुमार की पत्नी तेतरी देवी की हालत स्थिर है. वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में है. ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली एजेंसी के टेक्निकल सुपरवाइजर कुणाल ने बताया कि, हमारे एक्सपर्ट शुक्रवार रात साढ़े ग्यारह बजे विभाग गये थे. ऑक्सीजन की सप्लाई लगातार जारी थी. जो आरोप लगाये जा रहे हैं, वह पूरी तरह गलत है. अपनी बात को डीएस के सामने साेमवार को रखेंगे.
बीपी मशीन हुई खराब : स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में लगा सभी डिजिटल बीपी मशीन खराब हो गया है. आलम यह है कि चिकित्सक के पास जो मशीन विभाग की ओर से दिया गया है, वह भी गलत सूचना दे रहा है. इस बीच यहां भर्ती तेतरी देवी का प्रत्येक घंटा बीपी की जांच करनी होती है. मशीन खराब होने के कारण दूसरे विभाग से मशीन लाकर जांच किया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि, दस दिनों से यह परेशानी आ रही है. इसकी सूचना अधीक्षक काे दी गयी है.
नेवलाइजर मशीन की सफाई करते दिखे कर्मी
भागलपुर : मायागंज अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाइ करने वाली एजेंसी के कर्मचारी रविवार दोपहर नेवलाइजर की सफाई करते दिखे. मरीज के बेड पर लगी इस मशीन से ऑक्सीजन दिया जाता है. एजेंसी के सुपरवाइजर चंदन कुमार ने बताया कि प्रत्येक रविवार को सभी विभागों में लगी इस मशीन को साफ किया जाता है.
कई विभागों में लगी इस मशीन में गंदगी के साथ-साथ पानी खत्म हो गया था. ऐसे में मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत होती है, तो वह नहीं मिल पाता है. नेवलाइजर सफाई करने का दायित्व वार्ड बॉय का होता है, लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नहीं जाता है. कई विभागों में लगे नेवलाइजर का पानी खत्म हो गया है. ऐसे में अगर तत्काल मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत हुई तो परेशानी खड़ी हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें