25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला के कोच का एसी खराब, यात्रियों ने इंजीनियर का पकड़ा कॉलर, स्टेशन अधीक्षक को बनाया बंधक

भागलपुर : विक्रमशिला एक्सप्रेस के ए-1 कोच में एसी न चलने से परेशान यात्रियों ने रविवार को भागलपुर जंक्शन पर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित महिला यात्रियों ने प्लेटफाॅर्म पर पहुंचे इंजीनियर का कॉलर तक पकड़ लिया. इसके बाद भी एसी ठीक नहीं हुआ. ऐसे हालात में ट्रेन को रवाना कर दिया गया. रेलयात्रियों का गुस्सा […]

भागलपुर : विक्रमशिला एक्सप्रेस के ए-1 कोच में एसी न चलने से परेशान यात्रियों ने रविवार को भागलपुर जंक्शन पर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित महिला यात्रियों ने प्लेटफाॅर्म पर पहुंचे इंजीनियर का कॉलर तक पकड़ लिया. इसके बाद भी एसी ठीक नहीं हुआ. ऐसे हालात में ट्रेन को रवाना कर दिया गया. रेलयात्रियों का गुस्सा भड़क गया और एसी को अपनी निगरानी में ठीक कराने पहुंचे स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद को ट्रेन में ही बंधक बना लिया गया. इसके बाद रेल महकमा में खलबली मची गयी. आरपीएफ व रेल पुलिस तुरंत खोजी कुत्ता के साथ सुलतानगंज स्टेशन पहुंची और स्टेशन अधीक्षक को यात्रियों से छुड़ाकर डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस से लेकर वापस भागलपुर पहुंची.

इधर, हंगामे के चलते भागलपुर से रवाना होने में ट्रेन को आधा घंटा की देरी हुई. इस मामले में कोई एफआइआर दर्ज नहीं करायी गयी है. रेलयात्रियों के अनुसार विक्रमशिला एक्सप्रेस यार्ड से जब प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो, इसमें पहले से प्रतीक्षा में खड़े यात्री कोच में सवार हुए. कुछ देर रुक कर भी जब एसी नहीं चला तो इसकी शिकायत कोच अटेंडेंट से की मगर, उनकी ओर से गंभीरता से नहीं लिया गया. तब यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. रेलवे इंजीनियर मैकेनिक लेकर पहुंचे. फिर भी ठीक नहीं हुआ. इंजीनियर और रेलयात्रियों में बहस शुरू हो गयी.
महिला यात्रियों ने इंजीनियर का कॉलर पकड़ लिया. कुछ यात्री स्टेशन अधीक्षक के पास पहुंचे. वहां जमकर हंगामा किया. स्टेशन अधीक्षक कोच में पहुंचे और उन्होंने मैकेनिक से बात की. उनकी ओर से एसी ठीक हाेने की बात बतायी और कहा कि रास्ते में कुलिंग होगा. मैकेनिक की बात पर आधे घंटे विलंब से ट्रेन को रवाना कर दिया गया, लेकिन यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक को कोच से उतरने नहीं दिया. गुस्साये यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक को यह कहकर बंधक बनाये रखा कि, जहां एसी ठीक होगा, वहीं ट्रेन से उतरने देंगे. चाहे दिल्ली लेकर ही क्यों न जाना पड़े. स्टेशन अधीक्षक के बंधक बनाये रखने से रेल प्रशासन में खलबली मच गयी और उन्हें यात्रियों से छुड़ाने के लिए भाग-दौड़ शुरू कर दी. तुरंत सुलतानगंज आरपीएफ और रेल पुलिस को एलर्ट किया गया. जहां यात्रियों के कब्जे से उन्हें छुड़ाया जा सका.
बोले स्टेशन अधीक्षक
स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद ने कहा कि विक्रमशिला एक्सप्रेस के एसी कोच में एसी ठीक नहीं हाेने से आक्रोशित यात्रियों ने मुझे बंधक बना लिया. गुस्साये यात्री एसी ठीक नहीं होने पर मुझे दिल्ली तक ले जाने की बात कर रहे थे. सुलतानगंज तक एसी ठीक नहीं हुआ. सुलतानगंज स्टेशन पर आरपीएफ के पहुंचने पर मुझे ट्रेन से उतार कर वहां से वापस भागलपुर लाया गया.
एसी ठीक होने पर यात्रियों ने दी सूचना
विक्रमशिला एक्सप्रेस के ए-1 कोच का एसी जमालपुर में जाकर ठीक हुआ. वहां यात्रियों ने एसी ठीक होने और कुलिंग करने की लिखित दिया. दरअसल, भागलपुर से ही इंजीनियर ने एसी ठीक करने के लिए मैकेनिक को डिपुट कर दिया था.
बोले यात्री
ट्रेन में सफर कर रहे रेलयात्रियों से बातचीत में बताया कि, स्टेशन अधीक्षक ने खुद कहा कि जबतक एसी ठीक नहीं होगा तब तक साथ चलेंगे. उन्होंने चलती ट्रेन में खड़े रहकर मैकेनिक से काम कराया. लेकिन, जब ट्रेन सुलतानगंज पहुंची ताे वहां आरपीएफ और जीआरपी खोजी कुत्ते के साथ पहुंचे और स्टेशन अधीक्षक को उतार लिया.
बोले आरपीएफ
स्टेशन अधीक्षक को बंधक नहीं बनाया गया था. वे खुद यात्रियों के साथ सुलतानगंज गये थे. ताकि उनकी निगरानी में मैकेनिक एसी ठीक करे. क्योंकि विक्रमशिला एक्सप्रेस में एलएचबी कोच है. यहां अगर एसी ठीक नहीं होता तो आगे कहीं भी नहीं हो सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें