24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

52 करोड़ से कांवरियों को स्थायी सुविधा

भागलपुर : बिहार का पहला राजकीय दर्जा प्राप्त श्रावणी मेला का उद्घाटन शुक्रवार को सुलतानगंज नयी सीढ़ी घाट स्थित जाह्नवी यात्री मंडप में किया गया. उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने देश-विदेश से आये कांवरियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्ष 2005 में एनडीए की सरकार बनने के बाद कच्चा कांवरिया पथ […]

भागलपुर : बिहार का पहला राजकीय दर्जा प्राप्त श्रावणी मेला का उद्घाटन शुक्रवार को सुलतानगंज नयी सीढ़ी घाट स्थित जाह्नवी यात्री मंडप में किया गया. उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने देश-विदेश से आये कांवरियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्ष 2005 में एनडीए की सरकार बनने के बाद कच्चा कांवरिया पथ बनाने का निर्णय लिया गया था.
आज यह पथ लाखों कांवरियों को चलने में राहत पहुंचा रहा है. अजगैवीनाथ मंदिर तक पहुंचानेवाला पुल एनडीए सरकार की ही देन है. बिहार का यह पहला मेला है, जिसे राजकीय मेले का दर्जा मिला. तीन साल के अंदर अगुवानी घाट पर गंगा पुल का निर्माण भी हो जायेगा.
दूसरी ओर पर्यटन विभाग की ओर से 52 करोड़ 35 लाख रुपये इस मेले को दिया गया है. इससे धांधी बेलारी, सूईया, मौजमा व सहरजोड़ समेत पांच स्थानों पर कांवरियों के लिए रैन सेंटर बनाये जा रहे हैं. सुलतानगंज में विभिन्न योजनाओं पर आठ करोड़ खर्च होंगे, इसमें अजगैवीनाथ मंदिर के विकास पर एक करोड़ खर्च किया जायेगा. जिलेबिया व सूईया में 12 करोड़ की लागत से मार्ग विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा कांवर स्टैंड, सोलर लाइट, बेंच का निर्माण स्थायी रूप से किया जायेगा.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मेलों व ऐतिहासिक स्थलों के विकास के लिए 600 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है. इसमें श्रावणी मेला भी शामिल है. उन्होंने कहा कि शहर के नाले सीधे गंगा के तट पर खुले हुए हैं. इससे गंगा में गंदगी जा रही है. इससे मुक्ति के लिए केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना चल रही है. सुलतानगंज में 7.22 करोड़, नवगछिया में 7.22 करोड़ और भागलपुर में 254 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण दो माह के भीतर शुरू हो जायेगा. शोधन के बाद जल का इस्तेमाल सिंचाई के लिए किया जायेगा. मोकामा, मुंगेर, बड़हिया आदि गंगा तट के जिलों व स्थानों पर भी ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना होगी.
उपमुख्यमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कांवरियों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है. भागलपुर, मुंगेर व बांका के जिलाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व अन्य विभागों के वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रावणी मेला में एक मिनट के लिए भी बिजली नहीं कटे और किसी प्रकार की घटना नहीं हो. दुकानदारों से कहा कि कांवरियों से निर्धारित दर अधिक कीमत पर सामान नहीं बेचें. वे पूरे सावन इस मेले की मॉनिटरिंग पटना से करेंगे.
समारोह को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल, पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, सुलतानगंज विधायक सुबोध राय, जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार ने भी संबोधित किया. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी, एमएलसी डॉ एनके यादव, सुलतानगंज नगर परिषद की सभापति दयावती देवी, प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, डीआइजी विकास वैभव, एसएसपी आशीष भारती, डीडीसी सुनील कुमार, भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे, डॉ प्रीति शेखर, डॉ मृणाल शेखर, सोनू घोष, नभय चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें