Advertisement
आज गरीब रथ रहेगी रद्द
भागलपुर : भागलपुर से चलकर आनंद विहार को जाने वाली गरीब रथ शनिवार को रद्द रहेगी. दरअसल, आनंद विहार में ही यह ट्रेन शुक्रवार को रद्द कर दी गयी थी, जिस वजह से यह शनिवार को न तो भागलपुर आयेगी और न यहां से जायेगी. छह घंटे तक फिर महाजाम, आज इंजीनियरिंग के छात्र करेंगे […]
भागलपुर : भागलपुर से चलकर आनंद विहार को जाने वाली गरीब रथ शनिवार को रद्द रहेगी. दरअसल, आनंद विहार में ही यह ट्रेन शुक्रवार को रद्द कर दी गयी थी, जिस वजह से यह शनिवार को न तो भागलपुर आयेगी और न यहां से जायेगी.
छह घंटे तक फिर महाजाम, आज इंजीनियरिंग के छात्र करेंगे जाम
सबौर : सबौर जीरोमाइल से शंकरपुर तक तकरीबन 6 घंटा तक एनएच पर महाजाम लगा रहा. ट्रकों की लंबी कतारें लगी रही. जाम में फंसे वाहनों को 10 किमी की दूरी तय करने में सुबह से शाम हो गयी. ट्रकों व स्कूल की भी लंबी कतार लगी थी. दिन के तकरीबन 10 बजे से शाम चार बजे छह घंटा तक जाम लगा रहा. सड़क के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहन जहां के तहां खड़े रहे. रानी तालाब व इंजीनियरिंग कॉलेज के पास सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में वाहनों के फंसने के कारण पूरे दिन एनएच की स्थिति नारकीय बनी रही.
इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र करेंगे प्रदर्शन : एनएच 80 की रोड के बिगड़े हालात के विरोध में इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट शनिवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे. स्टूडेंट की ओर से शुक्रवार देर रात तक बैनर-पोस्टर तैयार कर रहा. सुबह आठ बजे कॉलेज के सामने रोड जाम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement