Advertisement
एलएलएम के लिए 30 का नामांकन पर, रिटायर हो गये अंतिम शिक्षक भी
भागलपुर : पूर्व क्षेत्र के इकलौते टीएनबी लॉ कॉलेज में संचालित एलएलएम की पढ़ाई बंद होने के कगार पर है. 31 मई के बाद से विभाग में कक्षा नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रही है. ऐसे में सत्र 2017-18 के अंतर्गत एलएलएम में नामांकन करवा चुके दर्जनों छात्रों को अब कोई रास्ता नहीं […]
भागलपुर : पूर्व क्षेत्र के इकलौते टीएनबी लॉ कॉलेज में संचालित एलएलएम की पढ़ाई बंद होने के कगार पर है. 31 मई के बाद से विभाग में कक्षा नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रही है. ऐसे में सत्र 2017-18 के अंतर्गत एलएलएम में नामांकन करवा चुके दर्जनों छात्रों को अब कोई रास्ता नहीं नजर आ रहा है. नामांकित छात्रों का मई तक परीक्षा हो जाना था. लेकिन जुलाई पार होने को है. विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म तक नहीं भर पाये हैं. जबकि, 31 मई को ही विभाग के हेड रहे डॉ एसके पांडे सेवानिवृत्त हो चुके हैं. लेकिन विवि से एलएलएम के लिए हेड नहीं बनाये गये हैं.
कॉलेज के प्राचार्य प्रो मधुसूदन सिंह ने कहा कि, पहले से ही शिक्षक की कमी है. ऐसे में एलएलएम की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. लेकिन सरकार की ओर से अबतक लॉ के दो शिक्षक भी नहीं मिले हैं.
विवि व कॉलेज की उदासीनता से नहीं हो रही परीक्षा. छात्र संघ प्रतिनिधि तनुजा कुमारी ने बताया कि, विवि व कॉलेज की उदासीनता से छात्रों का परीक्षा नहीं हो पा रही है. पिछले साल अगस्त में नामांकन कराया था. नियमानुसार मई तक परीक्षा हो जानी थी. जुलाई से फाइनल एयर के लिए क्लास आरंभ होना था. लेकिन विभाग के हेड के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद कक्षा में पठन-पाठन से लेकर परीक्षा के लिए छात्रों को जूझना पड़ रहा है.
ऐसे में सत्र विलंब हो रहा है. नये छात्र एलएलएम में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं. छात्रों की समस्या बढ़ती जा रही है. छात्र नेता रवि कुशवाहा बताया कि, एलएलएम के हेड व लॉ के डीन का पद 31 मई से ही खाली है. इसका असर सीधे-सीधे लॉ की पढ़ाई पर पड़ रहा है. मामले को लेकर विभाग के छात्र-छात्राएं विवि प्रशासन से मिलेंगे. विभाग को हेड शीघ्र देने की मांग करेंगे.
विवि स्तर से विभाग को हेड मिलना है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो मधुसूदन सिंह ने बताया कि विवि स्तर से ही एलएलएम विभाग को हेड मिलना है. इसमें कॉलेज का कोई रोल नहीं है. परीक्षा समय पर हो. इसे लेकर विवि प्रशासन से बात करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement