Advertisement
भागलपुर : भू अर्जन व जिला नजारत में अब तक नहीं शुरू हो सका जमा-निकासी का काम
घोटाले के कारण दोनों जगह के कैश बुक की चल रही थी जांच नये सिरे से कैश बुक लिखने की प्रक्रिया हो गयी शुरू, जमा-निकासी थमा भागलपुर : सृजन घोटाले के कारण मुख्य रूप से भू अर्जन व जिला नजारत प्रभावित हो गया था. सीबीआइ द्वारा कैश बुक की जांच चल रही थी, इस कारण […]
घोटाले के कारण दोनों जगह के कैश बुक की चल रही थी जांच
नये सिरे से कैश बुक लिखने की प्रक्रिया हो गयी शुरू, जमा-निकासी थमा
भागलपुर : सृजन घोटाले के कारण मुख्य रूप से भू अर्जन व जिला नजारत प्रभावित हो गया था. सीबीआइ द्वारा कैश बुक की जांच चल रही थी, इस कारण उसमें इंट्री भी रुकी हुई थी.
वित्त विभाग के नये निर्देश मिलने पर विगत दिनों कैश बुक लिखने का काम शुरू हुआ, मगर विभागों में योजना की राशि के जमा-निकासी थमी हुई है. उक्त दोनों विभागों में से भू अर्जन की कई योजना की राशि पीएल खाता में रखी है. इसकी निकासी कोषागार से नहीं हो रही है. जबकि जिला प्रशासन को आनेवाला आवंटन भी जिला नजारत के बजाय सदर अनुमंडल के नजारत में जा रहा है. वहां से आवंटन की निकासी करायी जा रही है.
जिप के भी कैश बुक पर स्पष्टता नहीं. जिला परिषद के कैश बुक पर भी स्पष्टता नहीं है. अभी तक कैश बुक को अद्यतन करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. नये कार्यकारी पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त डॉ सुनील कुमार के आने के बाद कैश बुक को लेकर काम शुरू करने की उम्मीद है. हालांकि वित्त विभाग ने पहले ही कैश बुक को लेकर मार्ग दर्शन दे दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement